मप्र में आज 20 लाख लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 31 August 2021

मप्र में आज 20 लाख लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन

 

भोपाल ।  जानलेवा कोरोना वायरस महामारी से बचाव के ‎लिए मध्यप्रदेश में  में आज 20 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य है। इनमें से राजधानी में अस्सी हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। बीते 25 अगस्त को टीकाकरण महाअभियान के बाद यह सबसे बड़ा लक्ष्य है। गौरतलब है कि सोमवार को जन्‍माष्‍टमी पर्व के मौके पर टीकाकरण रद्द कर दिया गया था। उधर, राजधानी भोपाल में 80 हजार लोगों को मंगलवार को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है, इसमें 70 हजार लोगों को कोविशील्ड और 10 हजार लोगों को कोवैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के पहले से स्थापित 95 केंद्रों के अलावा नगर निगम के हर वार्ड में तीन जगह शिविर लगाया जाएगा। एसडीएम के अधीन टीमें भी शिविर लगाकर टीकाकरण करेंगी। इस तरह सभी मिलाकर करीब 600 केंद्रों पर टीका लगाया जाएगा।स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार रविवार को प्रदेश में कोरोना के 12 नए मरीज मिले हैं। ये मरीज इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, धार, पन्ना, जबलपुर, श्योपुर में मिले हैं। 72,139 सैंपल की जांच में इतने मरीज मिले हैं। प्रदेश में संक्रमण दर 0.01 फीसद रही।  राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. संतोष शुक्ला ने बताया कि आज दोनों वैक्सीन यानी कोविशील्‍ड तथा कोवैक्‍सीन के दोनों डोज लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में सभी केंद्रों पर बिना ऑनलाइन बुकिंग के टीका लगाया जा रहा है। शहरी क्षेत्रों में शिविरों में बिना बुकिंग, जबकि स्वास्थ्य विभाग के स्थापित टीकाकरण केंद्रों में तीन बजे तक कोविन पोर्टल से ऑनलाइन बुकिंग वालों को टीका लगाया जाएगा। इसके बाद टीका बचने की स्थिति में बिना बुकिंग वालों को लगाया जाएगा। बुधवार को भी कोरोना टीकाकरण होगा। 

No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here