दिल्ली-एनसीआर में सुदृढ़ होगी सार्वजनिक परिवहन सेवा, लागू होगा नया टैक्स सिस्टम, सिंगल विंड करेगा काम
दिल्ली एनसीआर में रहने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है कि सरकार सार्वजनिक परिवह सेवा को सुदृढ़ करते ह़ुए ऑटो, टैक्सी और बसों सभी कमर्शियल पब्लिक व्हीकलों के टैक्स के लिए सिंगल-विंडो टैक्सेशन सिस्टम की होगी शुरुआत करने जा रही है।
इसके बाद दिल्ली से उत्तर प्रदेश और हरियाणा जाने के लिए ऑटो-टैक्सियों और बसों को अलग-अगल टैक्स कलेक्शन का झमेला खत्म हो जाएगा और ऑटो, टैक्सी और बसें दिल्ली एनसीआर में फर्राटे से दौड़ सकेंगी। यात्री दिल्ली से उत्तर प्रदेश और हरियाणा निर्बाध रूप से आ जा सकेंगें।
समझौते से एनसीआर में सवारी गाड़ियों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित होगी: पुरी
केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड की मंगलवार को हुई बैठक में हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बीच स्टेट कैरैज और कंट्रैक्ट कैरैज के लिए कंबाइंड रेसिप्रोकील कॉमन ट्रांसपोर्ट एग्रीमेंट (सीआरसीटी) की शुरुआत की गई। इस बैठक में पुरी ने कहा कि इस समझौते से एनसीआर में सवारी गाड़ियों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित होगी।
सभी पब्लिक ट्रांसर्पोट व्हीकल के लिए सिंगल विंडो टैक्सेशन सिस्टम
एनसीआरपीबी की ओर से जारी बयान में कहा गया है, “सिटी बस सेवाओं सहित सभी मोटर कैब,टैक्सी,ऑटो-रिक्शा, सभी स्टेज की कैरिज बसों, एनसीआर के सभी राज्य परिवहन उपक्रमों (एसटीयू) बसों से टैक्स कलैक्शन के लिए सिंगल विंडो टैक्सेशन सिस्टम लागू किया जाएगा। इससे सड़कों पर प्राइवेट वाहनों की भीड़ कम होगी और वायु प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगा।
बैठक की अध्यक्षता हरदीप सिंह पुरी ने की और इसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उत्तर प्रदेश के खादी और ग्राम उद्योग, कपडा, एमएसएमई और एनआरआई विभाग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, राजस्थान के शहरी विकास मंत्री शांति कुमार धारीवाल, दिल्ली सरकार के शहरी विकास मंत्री सत्येंद्र जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment