मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
प्रभारी मंत्री राकेश सिंह का 13 दिसंबर को नर्मदापुरम जिले मैं आगमन होगा
प्रभारी मंत्री जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे सम्मिलित
नर्मदा पुरम/ प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री एवं नर्मदा पुरम जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह का 13 दिसंबर को नर्मदा पुरम जिले में आगमन होगा। प्रभारी मंत्री शनिवार 13 दिसंबर को रात्रि 8:00 बजे नर्मदा पुरम जिले में आएंगे एवं सर्किट हाउस नर्मदा पुरम में रात्रि विश्राम करेंगे ।
तत्पश्चात 14 दिसंबर रविवार को प्रभारी मंत्री श्री सिंह प्रातः 11:00 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक लेंगे , तथा प्रातः 11:45 बजे नर्मदा जयंती के संबंध में बैठक लेंगे। प्रभारी मंत्री दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक कलेक्टर कार्यालय के जनसुनवाई कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस लेंगे तथा दोपहर 1:30 बजे जनपद पंचायत कार्यालय परिसर में लोक निर्माण विभाग की सड़कों का भूमि पूजन करेंगे तथा प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवंटियों को राशि का वितरण करेंगे ।
प्रभारी मंत्री श्री सिंह दोपहर 2:30 बजे नर्मदा पुरम से इटारसी के लिए प्रस्थान करेंगे तथा दोपहर 2:50 बजे इटारसी में नवनिर्मित विश्रामगृह का लोकार्पण करेंगे । प्रभारी मंत्री श्री सिंह दोपहर 3:30 बजे इटारसी से सिवनी मालवा के ग्राम चौथलाय के लिए प्रस्थान करेंगे । प्रभारी मंत्री श्री सिंह शाम 4:10 बजे ग्राम चौथलाय में भूमि पूजन के कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा सायं 5:00 बजे ग्राम चौथलाय से जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे ।

No comments:
Post a Comment