
बिलासपुर । बिलासपुर हरिहर आक्सीजोन परिक्षेत्र मे छत्तीसगढ योग आयोग के सदस्य रविन्द्र सिंह ने साथीयो के साथ पौधारोपण किये। छत्तीसगढ शासन योग आयोग के सदस्य रविन्द्र सिंह ठाकुर अपने साथियो के साथ बिलासपुर के सेन्दरी क्षेत्र के अरपा नदी के तट पर छायादार व फलदार पौधा का रोपण किया। वही हरिहर आक्सीजोन का शिक्षक दिवस के अवसर पर अवलोकन करते हुए नदी के कटाव पर चिता ब्यक्त करते मुख्यमंत्री तक बात पहुंचाने का वादा समिति के सदस्यो से किया ।
शिक्षा दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव व नगर निगम के पार्षद रविन्द्र सिंह जी ने कहा की वृक्षारोपण एक पुनीत: कार्य है। हमारे पूर्वज वृक्षारोपण कुवा नहर तलाब खुदाई सामुदायिक भवन बनाने जैसे अच्छे कार्य के लिये हमेशा प्रेरित किया करते थे।
करोना कार्यकाल मे आक्सीजन की आवश्यकता को हम सभी ने महसूस किये है। वातावरण को संतुलित बनाये रखने हेतु वृक्षारोपण कार्य आज अत्यंत आवश्यक है।
वृक्षारोपण पर देव पौधे बेल बरगद आवॅला पीपल पौधा रोपण किया गया। इस अवसर पर समाज सेवक रविन्द्र सिंह जी समिति के वरिष्ठ सदस्य भुवन वर्मा जी सयोजक आर के तावङकर रामेश्वर सोनी कमल कश्यप ङॉ शकर यादव अनिल चदेल तारा चंद साहु विजय तिवारी किशोर दुबे अजय सोनी मोहीत श्रीवास विक्रम सिंह प्रिय दुबे प्रशांत पाण्ङेय लवमन चंदानी भुषण यादव छोटु मोईत्रा सजय यादव आर पोर्तेय रगिया प्रधान अरुण ब्यास मजीत यादव दुखीराम दिलिप साहु हरीश चेलकर मुकेश दुबे सहित हरिहर परिक्षेत्र व गायत्री परिवार के सदस्यगण विशेष रुप से उपस्थित थे।
ज्ञात हो की हरिहर आक्सीजोन वृक्षारोपण परिक्षेत्र अरपा साईङ सेदरी मे सुरक्षा घेरे के साथ विगत दो वर्ष मे अब तक पॉच अलग अलग सेक्टर के साथ 431 देव पौधे फलदार एवं छायादार पौधो का रोपण किया गया है। जिसमे हास्य योग केंद्र उधान शिवा जी वाटिका करम बगिया गायत्री उधान आदि है। प्रत्येक रविवार को सेवाभाव कार्यकर्ताओ महिला व पुरुषो द्वारा वाटिका एंव उधान मे पौधारोपण खरपतवार व जल सेवा का कार्य किया जाता है ।
No comments:
Post a Comment