वेलकम डिस्टलरी में कार्यरत मजदूरों ने प्रबंधन के खिलाफ खोला मोर्चा - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 8 September 2021

वेलकम डिस्टलरी में कार्यरत मजदूरों ने प्रबंधन के खिलाफ खोला मोर्चा


 बिलासपुर । वेलकम डिस्टलरी फैक्टरी कोटा से कुछ दूरी पर छेरकाबाँधा के पास स्थित सराब बनाने की फैक्ट्री है। इसमें स्थानीय मजदूरों से भी काम लिया जाता था परंतु प्राप्त जानकारी के अनुसार कई स्थानीय मजदूरों को काम से फैक्ट्री प्रबंधन ने निकाल दिया है,जिससे उनकी रोजी रोटी के समस्या खड़ी हो गई है। मजदूरों के द्वारा फैक्ट्री प्रबंधन से समझौते की बात कई दिनों से चल रही थी पर बात बनी नही और परेसान मजदूर न्याय के उम्मीद से थाने पहुँचे शिकायत ले कर, परन्तु वँहा भी फैक्ट्री के लोग पहुँच कर समझौते का रास्ता निकालने लगे।स्थानीय मजदूरों के परिवार के सामने रोटी, पेट भरने की समस्या उत्पन्न हो गई है। इधर समझौते पर समझौते चल रहे है।
मजदूरों ने प्रबंधन पर  दुब्र्यौहार काम से निकालने तथा चोट लगने पर  बैंडेज, डिटॉल न मिलने के आरोप लगाये जबकि हर फैक्ट्री में फस्र्टएड बॉक्स होना जरूरी है।प्राथमिक उपचार की ब्यवस्था होनी चाहिए। मजदूरों ने कहा कि ऊंची पहुँच की हमेशा धमकी देते रहते है प्रबंधन के लोग। वेलकम डिस्टलरी का विवाद कई बार गहराया कई बार शिकायतें ग्रमीणों जनप्रतिनिधियों द्वारा की गई कभी पर्यावरण दुष्प्रभावित हो रहा है तो कभी फैक्ट्री से निकलने वाली दुर्गन्ध युक्त हवा के सड़ाँध से बीमारी फैलने के संबंध में, तो कभी दुर्गन्ध युक्त जहरीले पानी से खेतों की फसलों के नकसान को लेकर, तो कभी मजदूरों के साथ अन्याय को लेकर शिकायतें हुई फिर जाँच हुई और फिर सब कुछ दिन बाद सामान्य हो गया, अब देखने वाली बात यह है कि इस बार मजदूरों  की समस्या का हल किस तरह निकलता है।
 

No comments:

Post a Comment

स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन नर्मदापुरम। प्रति वर...

Post Top Ad

Responsive Ads Here