नई दिल्ली। दिल्ली से यूपी के औरैया जा रही चलती बस में एक महिला से पहले छेड़खानी की फिर उस बस की पीछे वाली सीट पर जबरन ले जाकर रेप किया। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। महिला ने बस के कंडक्टर और उसके एक साथी पर रेप का आरोप लगाया है। बस कंडक्टर अभी भी फरार है। यह बस बदरपुर बॉर्डर से कानपुर जा रही थी। महिला अपनी बेटी और भतीजी के साथ प्राइवेट स्लीपर कोच बस में सवार हुई थी।
यह बस दिल्ली से शिकोहाबाद जा रही थी। पिड़िता का आरोप है कि, बस जब जेवर टोल टैक्स पार कर रही थी तभी मौके का फायदा उठा कर बस के कंडक्टर के साथी ने पहले लड़की के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की फिर जबरन लड़की को बस की पीछे वाली सीट पर ले गया और रेप कर दिया। जब बस शिकोहाबाद पहुंची तब महिला ने जोर से हंगामा किया और अपने परिजनों को बुलाया। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया। एसएसपी अशोक कुमार शुक्ल के मुताबिक, घटना की पूरी जिम्मेदारी और निष्पक्षता के साथ जांच की जाएगी। जल्द ही दोषियों को सजा दिलाई जाएगी।
Post Top Ad
Thursday, 23 September 2021
चलती स्लीपर कोच में मां के सामने बेटी से रेप
Tags
# national
# New Delhi
About Editor Desk
New Delhi
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
खरीदी केंद्रों की सतत निगरानी सुनिश्चित करें समस्त एसडीएम, जिला एवं खंड स्तरीय उपार्जन समिति: कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना उपार्जन केंद्रों से धान का सुचारू परिवहन सुनिश्चित किया जाए अनियमितता करने वालो पर की जाए कठोर कार्यवाही
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ खरीदी केंद्रों की सतत निगरानी सुनिश्चित करें समस्त एसडीएम, जिला एवं खंड स्तरीय उपार्जन समिति: कलेक्टर सुश्री सोनिया...
Post Top Ad
Responsive Ads Here
Author Details
Manoj Soni
email : amansoni.hbd@gmail.com
+919977239134
Narmadapuram
No comments:
Post a Comment