क्रोमा स्टोर से खरीदा गया लैपटॉप निकला स्तरहीन - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 11 September 2021

क्रोमा स्टोर से खरीदा गया लैपटॉप निकला स्तरहीन

 

बिलासपुर । क्रोमा इनफिनिटी स्टोर लि. से 82 हजार रु.का घटिया लेपटॉप कुदुदंड के उपभोक्ता को थमाकर परेशान किए जाने को लेकर वकील के माध्यम से नोटिस भेजा है साथ ही ज्ञात हुआ है कि उक्त स्टोर की इस तरह की और भी शिकायत है जिसकी सुनवाई नही होने की बात सामने आई है।
पूरा मामला इस प्रकार है। रामा मैग्नेटो मॉल के आगे क्रोमा इनफिनिटी रिटेल लि. बिलासपुर से कुदुदंड निवासी योगेश चौहान ने 82 हजार रु.में अपने बच्चे की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए आसुस कंपनी का लेपटॉप 17 जून 21 को खरीदा था और खरीदने के 5 वें दिन से ही खराब होना प्रारंभ हो गया जिसके चलते बच्चे की पढ़ाई प्रभावित हो गई उपभोक्ता योगेश चौहान का स्टोर आना जाना तथा शिकायतों का दौर शुरू हो गया लेकिन स्टोर प्रबंधक सुनील कुमार के रूखे व्यवहार से दुखी श्री चौहान ने कानून का सहारा लेते हुए उन्होंने केस हाईकोर्ट अधिवक्ता अक्षरा अमित को सौंप दिया है।
अब क्रोमा इनफिनिटी स्टोर लि. को कानूनी नोटिस थमाकर कार्यवाही प्रारम्भ की जा चुकी है। नोटिस में अधिवक्ता अक्षरा अमित ने लिखा है कि आपके स्टोर में मेरे क्लाइंट के द्वारा लेपटॉप लेकर बार बार स्टोर जाकर सुधरवाने के निवेदन के बाद भी ठीक नही हुआ जिससे उसके बच्चे की पढ़ाई प्रभावित हुई साथ ही मानसिक आर्थिक और समय का नुकसान हुआ है। जिसकी भरपाई नया लेपटॉप देकर पूरा करें अन्यथा मामला कोर्ट के माध्यम से हल निकाला जाएगा।
 


No comments:

Post a Comment

ग्वालटोली के अटल चौक पर हुआ जयंती समारोह नपाध्यक्ष ने वार्डवासियों संग किया पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर माल्यार्पण

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  ग्वालटोली के अटल चौक पर हुआ जयंती समारोह  नपाध्यक्ष ने वार्डवासियों संग किया पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजप...

Post Top Ad

Responsive Ads Here