
लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वारा उप्र के कुशीनगर में यूपी के तीसरे इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करने और यहां पहली इंटरनेशनल फ्लाइट श्रीलंका से उतरने को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पीएम मोदी-सीएम योगी और भाजपा पर निशाना साधा है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि शिलान्यास की एक ईंट तक भी इन्होंने नहीं लगाई। तब भी सपा के कामों का उद्घाटन करने भाजपाई आ गए। याद रखें कि ‘पायलट बनने से प्लेन आपका नहीं हो जाता’ और ये भी कि जिस रनवे से आप उड़ान भर रहे हैं उसकी जमीन ‘किसी और’ ने तैयार की थी। अखिलेश यादव ने कहा कि सपा की सरकार में शुरू हुए कुशीनगर एयरपोर्ट के आरंभ होने से इस क्षेत्र में पर्यटन व आर्थिक गतिविधियों को बहुत बढ़ावा मिलेगा। भाजपा को सपा के जन हितकारी कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए, सिर्फ सपा के कामों का उद्घाटन करने का कीर्तिमान नहीं बनाना चाहिए।
*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
No comments:
Post a Comment