
खंडवा । खंडवा लोकसभा उपचुनाव में प्रत्याशी चयन को लेकर कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है, लेकिन पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव अब तक प्रत्याशी की दौड़ में सबसे आगे हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार यादव का प्रत्याशी बनना लगभग तय माना जा रहा है। हालांकि अन्य दावेदार के नाम भी चर्चा में है। निर्दलीय विधायक सुरेन्द्र सिंह शेरा भी अपनी पत्नी के लिए टिकट की मांग कर रहे हैं।
अरुण यादव ने दिल्ली में प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा- मैंने कमलनाथ से आग्रह किया है कि पार्टी किसी समर्पित कार्यकर्ता को प्रत्याशी बनाना चाहे, तो मैं उसकी पूरी मदद करूंगा। वे आज पार्टी नेता राहुल गांधी से मुलाकात कर सकते हैं। दरअसल अरुण यादव ने खंडवा के लिए समर्पित कार्यकर्ता के लिए टिकट की मांग कर निर्दलीय विधायक सुरेन्द्र सिंह शेरा की दावेदारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्योंकि शेरा 2018 का विधानसभा चुनाव पार्टी प्रत्याशी के विरोध में उतरकर लड़े थे। कमलनाथ सरकार जाने के बाद शेरा के भाजपा से भी संबंध रहे हैं। यही वजह है कि यादव ने समर्पित कार्यकर्ता को टिकट देने की मांग कर शेरा की दावेदारी की हवा निकाल दी है। शेरा अपनी पत्नी जयश्री के लिए टिकट मांग रहे हैं। वे खुद बुरहानुपर से विधायक हैं।
No comments:
Post a Comment