
जयपुर । अन्तर सिंह नेहरा की अध्यक्षता में जयपुर जिले में स्थापित किये जा रहें ऑक्सीजन जनरेशन प्लान्टस के प्रारम्भ करने में आ रही समस्याओं के निराकरण के संबंध में बैठक आयोजित की गई। जिला कलक्टर नेहरा ने बताया कि जयपुर जिले में स्थापित किये जा रहे ऑक्सीजन प्लान्टस का उदघाटन अति शीघ्र किया जाना प्रस्तावित है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) डॉ. अशोक कुमार ने संबंधित चिकित्सालयों के अधीक्षकों से विस्तृत चर्चा करते हुये कहा कि ऑक्सीजन के महत्व को हम सभी समझते है, इसलिए जयपुर जिले में स्थापित किये जा रहे ऑक्सीजन जनरेशन प्लान्टस समय पर पूर्ण हो यह सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है। अशोक कुमार ने संबंधित अधीक्षकों से स्थापित किये जा रहे ऑक्सीजन प्लान्टस की वर्ततान स्थिति की रिपोर्ट एवं प्लान्टस को शुरू करने में आ रही कठिनाईयों पर विस्तृत रूप से चर्चा की एवं शीघ्र उन समस्याओं को निस्तारित करने का आश्वाशन दिया।
*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
No comments:
Post a Comment