उबेद खान रायसेन-अपहरण के आरोपियों को पुलिस ने महज 12 घण्टे में किया गिरफ्तार।
रायसेन के प्रतिष्ठित व्यापारी महोम्मद खलील (सफेद फूल बीड़ी) बालों को सकुशल बचाया गया।
बीती देर रात 2 बजे के लगभग चिकलोद-रतनपुर मार्ग से अपहरण किया गया था खलील को।
रतनपुर के पास अपने बेयरहाउस से बापस आने के लिये बाहर निकले ही थे मोहोम्मद खलील,उसी समय घटना को 5-6 लोगों ने दिया घटना को अंजाम।
परिजनों से 40 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई थी अपहरणकर्ताओं ने।
बैरसिया के पास से सभी 6 आरोपी गिरफ्तार तथा मोहोम्मद खलील भी सुरक्षित।
रायसेन पुलिस के लिये चैलेंज था आरोपियों की गिरफ्तारी और खलील की जान बचाना।
कुछ ही देर में सभी आरोपी पहुँचेंगे रायसेन।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी करेंगे पूंछतांछ।
शाम तक हो सकती है प्रेस कॉन्फ्रेंस।

No comments:
Post a Comment