सांची लगे सीसीटीवी कैमरे घटना के समय रहते हैं बंद, ऐसे में घटनाओं पर कैसे लगेगी लगाम ? - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 7 November 2021

सांची लगे सीसीटीवी कैमरे घटना के समय रहते हैं बंद, ऐसे में घटनाओं पर कैसे लगेगी लगाम ?


अदनान खान सांची रायसेन।
ऐतिहासिक नगरी सांची की सुरक्षा तथा असामाजिक गतिविधियों के साथ ही विभिन्न अपराधियों को शिकंजे में कसने के लिए पुलिस प्रशासन ने नगर के मुख्य स्थानों पर कैमरों को लगवाकर मदद लेने की जुगत भिड़ाई थी। और नगरवासियों से भी अपने घरों सहित व्यापारिक प्रतिष्ठानों के अंदर एवं बाहर कैमरे लगाने की अपील की गई थी। परन्तु जब भी नगर में कोई घटना होती है तब पुलिस कमरे बंद बताए जाते हैं। जो कहीं न कहीं कैमरों की संदिग्धावस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं। ऐसा ही मामला दीपावली के दिन सामने आया जब नगर में चोरी हो गई। इस संबंध में आवेदन देकर पता लगाने की मांग की गई तो सम्बंधित को पुलिस कंट्रोल रूम के कैमरों में पता लगाने कहा गया। जब कैमरों में पता किया गया तो पता चला कि कैमरे बंद हैं। पुलिस प्रशासन ने कैमरों की व्यवस्था की कमान किसी कंपनी के हवाले कर दी है। यह सूचना बना प्रभारी एमएल भाटी को दी गई तो उन्होंने कंपनी के कर्मचारी को फटकार लगाते हुए कैमरे चालू रखने के निर्देश दिए। वहीं कंपनी के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक को भी अवगत कराया गया।सांची नगरी में घटनाओं का पता लगाने और अपराधियों को गिरफ्त में लेने के साथ ही सामाजिक गतिविधियों को कैमरों में कैद करने के लिए नगर में लगाए गए पुलिस कैमरे अकसर बंद रहने के समाचार मिलते रहते हैं। जब-जब नगर में कहीं कोई चोरी की घटना के साथ अवैध गतिविधियों को अंजाम दिया जा है। तब इन कैमरों को चेक किया जाता है तो यह घटनाओं के समय यह बंद रहते हैं। जिससे नगरवासियों में रोष बढ़ रहा है।नगर में लंबे समय से वाहन चोरों का गिरोह सक्रिय बना हुआ है। और नगर में बाइक चोरी की घटनाएं होती रहती है। अभी हाल में ही घर के सामने से खड़ी एक्टिवा शिल्पा चौहान के नाम पंजीकृत है चोरी हो गई थी। इस मामले में भी जब पुलिस के कमरों से आरोपी तक पहुंचने के प्रयास किए गए तो कैमरे बंद बताए गए। यही हालत रही तो क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने में पुलिस कैसे सफल होगी। बताया जाता है कि कैमरों का संचालन करने वाली कंपनी ने मात्र अपना एक कर्मचारी रखा है जो दिन भर कंट्रोल रूम में बैठकर अपनी ड्यूटी पूरी कर रहा है। जिसकी वजह से क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर लगाम नही लग पा रही है।




    

*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here