इंदिरा कॉलोनी हनुमान मंदिर पर हनुमान चालीसा का हुआ आयोजन - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 7 November 2021

इंदिरा कॉलोनी हनुमान मंदिर पर हनुमान चालीसा का हुआ आयोजन


सुल्तानपुर-नगर सुल्तानपुर में इंदिरा कॉलोनी बिजली घर के सामने स्थित  हनुमान मंदिर पर सनातन संस्कृति मंच के तत्वधान में शनिवार रात्रि 9:00 बजे से संगीतमय हनुमान चालीसा का आयोजन किया। जिसमे नगर के सभी भक्तगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में नव नियुक्त हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष का पगड़ी बांध कर हर फूलों से स्वागत किया।

 रात्रि 9:00 बजे से शुरू होकर देर रात तक हनुमान चालीसा का पाठ चलता रहा जिसमें 7 पाठ करवाए गए।

वही पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष कमलेश राजपाल द्वारा बताया गया कि हर एक शनिवार छोड़ निरंतर मंदिरों में हनुमान चालीसा पाठ कराया जाता रहेगा। इससे पूर्व प्रथम हनुमान चालीसा पाठ बस स्टैंड हनुमान मंदिर पर कराया गया था आज इंदिरा कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर पर हनुमान चालीसा पाठ किया गया है।


 आगामी 15 दिन बाद 20 नवंबर दिन शनिवार को ग्राम किनगी स्थित हनुमान मंदिर पर,हनुमान चालीसा पाठ किया जाएगा वही उनके द्वारा सभी धर्म प्रेमी बंधुओं से ज्यादा से ज्यादा पाठ में भाग लेने का आग्रह किया गया। 

इस मौके पर विजयराम ,अभिलाष शर्मा,दिलीप उस्ताद,

कमलेश राजपाल,प्रदीप राजपूत, ब्रजभूषण राय, संतोष,कमलेश कटारे,घनश्याम चोकसे, दीपक श्रीवास्तव, लल्लू ,सालक भैया

 ,कमोद मीणा अध्यक्ष हिन्दू उत्सव समिति ,संदीप राय,ललित राजपाल,नीतेश पटेल,राजू राजपूत,कमलेश विश्वकर्मा,नीलेश दुबे,बंटी चौधरीएवं अंकित मित्र मंडली,सहित सभी धर्मलंबी एंव वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे।




    

*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

No comments:

Post a Comment

महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी में किया आयोजित

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ    महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा   राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी  ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here