-प्रतीक्षालय की फर्शी से ढाकी जा रही खुली पड़ी हुई नाली।
विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल सांची नगर में विकास कार्य पूरी तरह ठप्प हो चुके हैं। नगर परिषद को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है। जिसका खामियाजा लोगों को उठाना पड़ रहा है। क्योंकि नगर परिषद वर्षों से निर्वाचित परिषद विहीन प्रशासनिक बलबूते पर चल रही है। इस परिषद के मुखिया का जिम्मा रायसेन एसडीएम को सौंपा गया है। जबकि प्रशासनिक कमान पहले से ही रायसेन नपा सम्हालने वाले सीएमओ के जिम्मे सौंपा दी गई है। स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी के प्रयास से बस स्टेंड के पानी निकासी हेतु नाली निर्माण कार्य कराया गया था। यह नाली निर्माण तो दुकानदारों की दुकानों के सामने निर्मित हो चुकी है। परन्तु नाले निर्माण ने दुकानदारों के धंधे तो चोपट कर ही दिए हैं। इसके साथ ही इस निर्मित नाली को खुला छोड़कर समस्या खड़ी कर दी है। जिससे लोगों के साथ ही दुकान के ग्राहकों को परेशानी उठानी पड़ रही है। इस समस्या से निपटने के लिए दुकानदारों ने स्वयं बस स्टेंड यात्री प्रतीक्षालय में लगी फर्शियो को निकालकर ढकना शुरू कर दिया है। जिसकी वजह से लोगों में आपसी विवाद भी बढ़ने लगे हैं। परन्तु नगर परिषद नाली निर्माण करने के बाद ही इसे ढकना भूल चुकी है। इस खुली हुई नाली निर्माण से दुकानदारो के सामने समस्या खड़ीकर भगवान भरोसे छोड़ दिया है। अब दुकानदारों ने प्रशासन व सरकार को कोसना शुरू कर दिया है। हालांकि ऐसा भी नहीं है कि इस समस्या से नगर परिषद के अधिकारी व कर्मचारी अनजान हो परन्तु सभी अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ते नजर आ जाते हैं। यही हाल रहा तो लोग इस नाली को तहस-नहस कर अपनी सुविधा अनुसार बनाने से इंकार नहीं किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment