आंगनवाड़ी द्वारा पोषण आहार में भारी अनियमितता - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 7 November 2021

आंगनवाड़ी द्वारा पोषण आहार में भारी अनियमितता



  • आंगनवाड़ी द्वारा पोषण आहार में भारी अनियमितता
  •  जिला कार्यक्रम अधिकारी से शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं
  • स्व सहायता समूह और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मिलकर कर रहे गोलमाल

मंडीदीप संवाददाता 7 नवंबर

औद्योगिक नगरी मंडीदीप में विगत वर्ष 2020 कोरोना काल से लेकर अभी तक आंगनवाड़ी के माध्यम से बच्चों को घर घर जाकर जो पोषण आहार वितरण किया जाता है उसमें उसमें गुणवत्ता से लेकर अनेकों अनियमितताएं बरती जा रही हैं गौरतलब है कि औद्योगिक नगरी मंडीदीप अंतर्गत प्रगति स्व सहायता समूह मंडीदीप संचालक संगीता परमार सागर स्व सहायता समूह संचालक गुलाब बाई  प्रेरणा सहायता समूह संचालक रीना साहू 
तीनों समूह के द्वारा आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए पोषण आहार सामग्री तैयार कर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की देखरेख में साहयिकाओ के माध्यम से घर घर बच्चों के परिजनों को वितरण की जाती है जिनमें बड़े पैमाने पर अनियमितताएं नजर आरही है पोषण आहार में दाल की मात्रा नाम मात्र की होती है तथा गुड़ भी नाम मात्र का दिया जाता है इसके साथ साथ बच्चों की उपस्थिति भी दुगना तिगुना दर्शाई जाती है इसके बाद महीने में बमुश्किल 15 दिन ही पोषण आहार वितरण किया जाता है इसी प्रकार शासकीय स्कूलों में भी बच्चों को दिए जाने वाला मध्यान भोजन भी  समूहों के माध्यम से दिया जाता है उसकी भी स्थिति भी लगभग इसी प्रकार है 
सोचनीय बिंदु यह है कि विगत दिनों कई दिनों से मीडिया में खबर प्रकाशित हो रही है महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी ओबैदुल्लागंज महिला बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी रायसेन की जानकारी में भी बात पहुंचाई गई बावजूद इसके किसी भी अधिकारी के द्वारा आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं करना इनकी भी मिलीभगत का संकेत देता है इस संबंध में महिला बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी दीपक संकेत से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमने एक्शन लिया है मैं आपको बाद में जानकारी देता हूं 
इस प्रकार इन अधिकारियों के संरक्षण में समूह एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं की मिलीभगत से शासन की करोड़ों रुपए मूल्य की खाद्यान्न सामग्री जरूरतमंद पात्र हितग्राहियों तक पहुंचने से वंचित रह रही है 
अब प्रशन यह उठता है कि आखिर कौन करेगा कार्यवाही भ्रष्टाचार मुक्त देश बनाने का कैसे होगा मोदी जी का सपना पूरा




    

*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

No comments:

Post a Comment

महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी में किया आयोजित

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ    महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा   राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी  ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here