वाराणसी। वाराणसी में एक बड़े निजी स्कूल में कक्षा 3 की छात्रा से रेप की वारदात हुई। लहरतारा के सनबीम स्कूल के वॉशरूम में छात्रा को स्वीपर ने हवस का शिकार बनाया है। स्कूल से घर पहुंची बच्ची की आपबीती सुनाई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच के दौरान स्कूल के स्वीपर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी स्वीपर के खिलाफ रेप की धारा 376 आईपीसी 9/10 पास्को एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। उधर, बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक रथयात्रा की रहने वाले परिवार की नौ साल की बच्ची कक्षा तीन में पढ़ती है। रोज की तरह गुरुवार को भी वह स्कूल पहुंची थी। इसी दौरान दोपहर में बच्ची वॉशरूम में गई तो स्वीपर भी घुस गया। उसने बच्ची के साथ दरिंदगी की। उसके चीखने पर डरा-धमकाकर चुप करा दिया। डरी सहमी बच्ची ने स्कूल में किसी को कुछ नहीं बताया। बच्ची घर पहुंची तो कपड़ों में ब्लड लगा देख मां ने पूछा। बच्ची की आपबीती सुन पूरे परिवार में हड़कंप मच गया। तत्काल मां व अन्य परिजन बच्ची को लेकर स्कूल पहुंचे। सूत्र बताते हैं कि करीब दो घंटे तक स्कूल वालों से तकझक होती रही। इसके बाद परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि परिजन स्कूल पहुंचे तो घंटों मामले को दबाने की कोशिश होती रही। लेकिन मासूम के साथ हुई इतनी गंभीर वारदात पर परिजन कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हुए। परिजनों ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगलवाये। आरोपित स्वीपर लहरतारा के सिंकू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Post Top Ad
Sunday, 28 November 2021
स्कूल में कक्षा 3 की छात्रा से वॉशरूम में रेप, स्वीपर गिरफ्तार
Tags
# Uttar pradesh
About Editor Desk
Uttar pradesh
Label:
Uttar pradesh
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन नर्मदापुरम। प्रति वर...
Post Top Ad
Responsive Ads Here
Author Details
Manoj Soni
email : amansoni.hbd@gmail.com
+919977239134
Narmadapuram
No comments:
Post a Comment