
नई दिल्ली । मयूर विहार इलाके में रंजिश के चलते जिम ट्रेनर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। चार हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया। मृतक की पहचान वसीम ठाकुर के रूप में हुई है। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर एक संदिग्ध जावेद उर्फ मिंडा को हिरासत में लिया है, उससे पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है।
जिम ट्रेनर के साथ चलवाते थे किराये पर वैन
पुलिस के मुताबिक वसीम स्वजन के साथ त्रिलोकपुरी में रहते थे। उनके परिवार में पिता अलीशेर, मां तमसीरन बेगम, भाई यासीन, हसीन के अलावा छह बहनें हैं। वह त्रिलोकपुरी स्थित एक जिम में ट्रेनर का काम करने के साथ वैन किराये पर चलवाते थे। बुधवार रात को वसीम अपनी मां तमसीरन बेगम को लेकर त्रिलोकपुरी के ही 15-16 ब्लाक में एक डाक्टर के पास गए थे। क्लीनिक पर उन्हें बैठाकर वसीम कुछ सामान लेने के लिए पास की दुकान पर जा रहे थे। इसी बीच चार युवकों ने उन्हें रोक लिया। युवक वसीम को पास के एक पार्क में ले गए। पहले उनकी पटाई की और फिर चाकू से ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया। किसी तरह वसीम जान बचा कर वहां से भागे, लेकिन त्रिलोकपुरी 16 ब्लाक के चौक पर बेहोश हो गए। इतने में आरोपित वहां से फरार हो गए। वसीम को कुछ लोगों ने तत्काल लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
No comments:
Post a Comment