खरगोन पुलिस द्वारा मोटरसाइकल चोरों के विरुद्ध की कार्यवाही मोटरसाइकल चोरी के 03 आरोपी गिरफ्तार चोरी की कुल 06 मोटर साईकल पुलिस द्वारा बरामद जप्त मोटर साईकल की कीमत लगभग 2,00,000 रुपये - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 5 March 2022

खरगोन पुलिस द्वारा मोटरसाइकल चोरों के विरुद्ध की कार्यवाही मोटरसाइकल चोरी के 03 आरोपी गिरफ्तार चोरी की कुल 06 मोटर साईकल पुलिस द्वारा बरामद जप्त मोटर साईकल की कीमत लगभग 2,00,000 रुपये


खरगोन 04 मार्च 2022। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर (ग्रामीण) श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस उप. महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री तिलकसिंह द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए निर्देशित किया गया था। इन निर्देशों के परिपालन मे पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री सिद्धार्थ चौधरी एवं अति पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री जितेन्द्रसिंह पंवारअति पुलिस अधीक्षक (शहर) डॉ. नीरज चौरसिया के मार्गदर्शन में जिले के समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया। इसी तारतम्य में थाना खरगोन पर मोटर साइकल चोर पकड़ कर कार्यवाही की गई है।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

थाना कोतवाली क्षैत्र अंतर्गत 02 मार्च को बिस्टान नाका खरगोन पर वाहन चौकिग के दौरान एक मोटर सायकल चालक एवं उसकी मोटर सायकल का नम्बर पर संदेह होने से पर व्यक्ति से मोटर सायकल के दस्तावेज आदि मांगे गए जिस पर व्यक्ति व उसके साथी द्वारा कोई दस्तावेज नहीं होना बताया। व्यक्ति पर संदेह होने से सघन पुछताछ करने के लिए थाने लाकर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अरूण उर्फ टाईगर पिता जगदीश कुमावत उम्र 26 वर्ष निवासी मोतीपुरा व दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम राहुल पिता विक्रम सोलंकी उम्र 20 वर्ष निवासी इंदिरा नगर खरगोन का होना बताया।

मोटर साईकिल के संबंध मे हिकमत अमली से पुछते बताये कि मोटर सायकल को 01 मार्च  को लवकुश विहार सेे चुराया था। फरियादी अनिल निवासी ग्राम डाबरी की रिपोर्ट पर पूर्व मे अपराध क्रमांक 133/22 धारा 379 भादवि का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध पंजीबद्ध होकर विवेचना में था। बदमाश अरूण ने बताया कि मोहन टॉकिज स्थित प्रेम ऑटो गैरेज का संचालक सुधीर उर्फ उस्तादने हमंे करीब 3 महिने पहले लालच दी थी कि मेरे गैरेज पर ग्राहकों की पुरानी मोटर साईकिले रिपेयर होने के लिए आती है जिसमे मुझे कुछ खास फायदा नही होता हैतुम लोग मार्केट से सेल्फ वाली गाड़िया चुराकर मेरे पास लाओमै तुम्हे पैसा दूंगा और उन गाड़ियों के पार्ट्स मैं ग्राहकों की गाड़ियों मे लगाकर इंजन व चेचिस को काट दूंगा जिससे हम लोग फसेंगे भी नहीं । पूछताछ में आगे अरुण ने बताया की उस्ताद के बताने पर हम लोग उनकी मांग पर ही गाड़िया चुराते थे और उस्ताद को देते थे। अरुण के कथनों के आधार पर पुलिस टीम द्वारा सुधीर उर्फ उस्ताद पिता कैलाशचनंद्र वाघे उम्र 52 वर्ष निवासी पहाड़सिंहपुरा को पकड़ कर थाने लाया गया। जिसमंे उसने जुर्म को स्वीकार किया और बताया की वह दोनों से मोटर साईकिले खरीदकर प्रति मोटर साईकिल 7-8 हजार रूपये मे लेकर तत्काल उसका सामान ग्राहकों की पुरानी गाड़ियों में डाल देता था एवं इंजन व चेचिस को काट देता था। आरोपी सुधीर उर्फ उस्ताद के विरूद्ध धारा 411, 420 भादवि का ईजाफा किया गया है। आरोपियों की निशानदेही पर थाने के अन्य अपराध क्रमांक 12/22, 72/22, 94/22, 114/22, 130/22 धारा 379 भादवि का खुलासा कर आरोपियों के कब्जे से मशरुका जप्त किया जाकर आरोपियांे को न्यायालय पेश किया जा रहा है। जप्तशुदा मश्रुका अनुमानित कीमत 2,00,000/- रुपये है।

गिरफ्तार आरोपी का नाम

अरुण उर्फ टाईगर पिता जगदिश कुमावत उम्र 26 साल निवासी मोतीपुरा खरगोनराहुल पिता  विक्रम सोलंकी उम्र 20 साल निवासी इदिरा नगर खरगोनसुधीर उर्फ उस्ताद पिता कैलाशचन्द्र वाघे उम्र 52 वर्ष निवासी भूसें खां मार्ग पहाड़सिंहपुरा खरगोन  को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड में आरोपी अरुण द्वारा चोरीमारपीट एवं आडिबाजी के लगभग आधा दर्जन अपराध पंजीबद्ध है। वहीं आरोपी राहुल पर भी चोरी एवं छेड़छाड़ के 02 अपराध पंजीबद्ध है।

इस कार्यवाही मंे अनुविभागीय अधिकारी खरगोन श्री रोहित अलावा के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी कोतवाली श्री बीएल मंडलोई के नेतृत्व में की गई कार्यावाही में उनि राजेन्द्र सिरसाठउनि दिवानसिह नरगाँवेसउनि कृपाशंकर यादव,सउनि सुरेश चौहानप्रआर मनोज कुशवाहप्र.आर. मेवालाल शिवदियाप्रआर रामलालप्र.आर. कैलाश अनारे. प्रआर. जयप्रकाश पाण्डेप्र.आर. कोटवाल डावरआरक्षक रविन्द्र जाधव ,मोहित राणाअजय सिरोहीसंतोष शुक्लासंतोष बनवारीआशीष चौहान व अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय योगदान रहा।






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here