श्योपुर, 04 मार्च 2022
विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर 15 मार्च को राज्य-स्तरीय आयोजन किया जायेगा। प्रमुख सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण श्री फैज अहमद किदवई विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विश्व उपभोक्ता दिवस को उपभोक्ता जागरूकता दिवस के रूप में मनाया जाए। सभी कार्यक्रमों का फोकस इस बात पर केन्द्रित होना चाहिये कि उपभोक्ता अधिकार अधिनियम के तहत उपभोक्ता अपने अधिकारों का अधिक से अधिक उपयोग कैसे करें।क्विज और स्पीच के माध्यम से होगा जागरूकता अभियान
प्रमुख सचिव श्री किदवई ने अधिकारियों से कहा कि उपभोक्ताओं को प्राप्त अधिकारों पर केन्द्रित राज्य-स्तरीय क्विज एवं भाषण प्रतियोगिताएँ आयोजित की जायें। कार्यक्रम का शुभारंभ 15 मार्च को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह करेंगे। नागरिक आपूर्ति विभाग एवं वेयर-हाउसिंग कॉर्पोरेशन के चेयरमेन सर्वश्री प्रद्युम्न सिंह लोधी एवं राहुल सिंह लोधी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।कार्यक्रम स्थल पर वैक्सीनेशन की भी होगी सुविधा
प्रमुख सचिव श्री किदवई ने कहा कि कार्यक्रम भोपाल में दोपहर एक बजे से प्रारंभ होगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन कैम्प भी आयोजित किया जायेगा, जिसमें उपभोक्ताओं एवं उपस्थित जन-समुदाय को निःशुल्क कोरोना वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
उपभोक्ताओं के अधिकारों की कहानी होगी चित्रों की जुबानीश्री किदवई ने बताया कि विभिन्न विभागों द्वारा उपभोक्ताओं को दी जाने वाली सुविधाओं एवं उत्पादों पर केन्द्रित स्टॉल एवं प्रदर्शनी लगाई जायेगी। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को प्राप्त अधिकारों के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार का उद्देश्य यही होना चाहिये कि उपभोक्ता अपने अधिकारों को पहचाने और उनका सही ढंग से भरपूर उपयोग करें। नापतौल, स्वास्थ्य, खाद्य विभाग, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, सहकारी उपभोक्ता संघ, दुग्ध संघ, एलपीजी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, पोस्ट-ऑफिस द्वारा अपने-अपने उत्पादों और सुविधाओं पर केन्द्रित स्टॉल लगाये जायेंगे। बैठक में सभी विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

No comments:
Post a Comment