खरगोन 04 मार्च 2022। उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण में
अनुसूचित जाति के रिक्त पद पर सहायक ग्रेड-03 के लिए शुभम पगारे को अस्थायी रूप
से अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई। अनुकंपा नियक्ति के आदेश कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा
पी ने राजनगर निवासी शुभम पिता स्व. श्री मंशाराम पगारे को शुक्रवार को नियुक्ति
प्रदान की है। ज्ञात हो कि 14 अपैल 2016 को शासकीय कन्या माध्यमिक स्कूल बमनाला
में प्रधान पाठक के रूप में श्री मंशराम पगोरे की सेवाएं देने के दौरान मृत्यु हो गई थी।
शुभम ने हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण की है।
No comments:
Post a Comment