कलेक्ट्रेट में कराया गया 05 जोड़ों का विवाह - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 7 March 2022

कलेक्ट्रेट में कराया गया 05 जोड़ों का विवाह


विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत अपर कलेक्टर एवं विशेष विवाह अधिकारी श्री शिवगोविंद मरकाम द्वारा 03 मार्च 2022 को कलेक्ट्रेट कार्यालय बालाघाट में 05 जोडो का विवाह सम्पन्न कराया और उन्हें विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।लालबर्रा तहसील के ग्राम गर्रा वार्ड नं-12 के निवासी 33 वर्षीय कपिल झारिया एवं लालबर्रा तहसील के ही ग्राम छोटी पनबिहरी की निवासी 25 वर्षीय सोनाली खंडेलकर, वारासिवनी तहसील के ग्राम सिंगोडी के निवासी 23 वर्षीय ऋषभ डोंगरे एवं ग्राम सिंगोडी की ही निवासी 23 वर्षीय गायत्री आचरे, वारासिवनी वार्ड नं-13 निवासी के निवासी 36 वर्षीय रोहित बुर्डे एवं नागपुर (महाराष्‍ट्र) मेहरधाम सिद्धेश्‍वर नगर चिलखी लेआउट हनुमान नगर निवासी 33 वर्षीय हर्षा गायकवाडवारासिवनी के तात्‍याटोपे वार्ड नं 14 निवासी 22 वर्षीय कार्तिक पंचेश्‍वर एवं वारासिवनी के आजाद वार्ड नं-14 निवासी 20 वर्षीय मेघा कराडेबालाघाट तहसील के ग्राम कुम्‍हारी के  निवासी 30 वर्षीय चंद्रभान पाटिल एवं बालाघाट तहसील के ही ग्राम रोशना की निवासी 26 वर्षीय संध्‍या वासनिक ने विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत विवाह कराने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था  03 मार्च को बगैर तामझाम के सादगी से हुई शादी में अपर कलेक्टर कार्यालय बालाघाट में विशेष विवाह अधिकारी श्री शिवगोविंद मरकाम के समक्ष पांचो जोडों के वर एवं वधु ने वरमाला पहनाकर एक दूजे का मुंह मीठा कराया ‍और जीवन भर साथ निभाने का संकल्प लिया। विशेष विवाह अधिकारी शिवगोविंद मरकाम ने नवविवाहित जोड़ों को लंबे एवं सुखी वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनायें दी ।




*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here