विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत अपर कलेक्टर एवं विशेष विवाह अधिकारी श्री शिवगोविंद मरकाम द्वारा 03 मार्च 2022 को कलेक्ट्रेट कार्यालय बालाघाट में 05 जोडो का विवाह सम्पन्न कराया और उन्हें विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।लालबर्रा तहसील के ग्राम गर्रा वार्ड नं-12 के निवासी 33 वर्षीय कपिल झारिया एवं लालबर्रा तहसील के ही ग्राम छोटी पनबिहरी की निवासी 25 वर्षीय सोनाली खंडेलकर, वारासिवनी तहसील के ग्राम सिंगोडी के निवासी 23 वर्षीय ऋषभ डोंगरे एवं ग्राम सिंगोडी की ही निवासी 23 वर्षीय गायत्री आचरे, वारासिवनी वार्ड नं-13 निवासी के निवासी 36 वर्षीय रोहित बुर्डे एवं नागपुर (महाराष्ट्र) मेहरधाम सिद्धेश्वर नगर चिलखी लेआउट हनुमान नगर निवासी 33 वर्षीय हर्षा गायकवाड, वारासिवनी के तात्याटोपे वार्ड नं 14 निवासी 22 वर्षीय कार्तिक पंचेश्वर एवं वारासिवनी के आजाद वार्ड नं-14 निवासी 20 वर्षीय मेघा कराडे, बालाघाट तहसील के ग्राम कुम्हारी के निवासी 30 वर्षीय चंद्रभान पाटिल एवं बालाघाट तहसील के ही ग्राम रोशना की निवासी 26 वर्षीय संध्या वासनिक ने विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत विवाह कराने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था 03 मार्च को बगैर तामझाम के सादगी से हुई शादी में अपर कलेक्टर कार्यालय बालाघाट में विशेष विवाह अधिकारी श्री शिवगोविंद मरकाम के समक्ष पांचो जोडों के वर एवं वधु ने वरमाला पहनाकर एक दूजे का मुंह मीठा कराया और जीवन भर साथ निभाने का संकल्प लिया। विशेष विवाह अधिकारी शिवगोविंद मरकाम ने नवविवाहित जोड़ों को लंबे एवं सुखी वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनायें दी ।
Post Top Ad
Monday, 7 March 2022
कलेक्ट्रेट में कराया गया 05 जोड़ों का विवाह
Tags
# Balaghat
About Editor Desk
Balaghat
Label:
Balaghat
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
उद्यानिकी विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं के तहत इकाइयों का उत्पादन, प्रसंस्करण और विपणन बढ़ाया जाए : कलेक्टर कलेक्टर ने पीएमएफएमई योजना से लाभान्वित इकाइयों एवं कृषि कार्यों का किया निरीक्षण इकाई संचालकों एवं कृषकों से चर्चा कर व्यवसाय, कृषि एवं प्रसंस्करण की जानकारी प्राप्त की
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ उद्यानिकी विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं के तहत इकाइयों का उत्पादन, प्रसंस्करण और विपणन बढ़ाया जाए : कलेक्टर कलेक्ट...
Post Top Ad
Responsive Ads Here
Author Details
Manoj Soni
email : amansoni.hbd@gmail.com
+919977239134
Narmadapuram
No comments:
Post a Comment