खरगोन 14 मार्च 2022। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा सोमवार को हैल्थ
बुलेटिन जारी किया गया। जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिले में किसी भी
संक्रमित मरीज की पुष्टि नहीं हुई है। जबकि 651 की नेगेटिव रिपोर्ट आयी है। जिले में
अब कुल 11 मरीज स्थिर है। इनमें 00 मरीज अस्पताल में और 11 मरीज होम
आयसोलशन में हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में कोई भी मरीज डिस्चार्ज नहीं हुआ हैं। जिले में
अब तक कुल 19493 मरीज पॉजिटिव हुए हैं। जिनमें से 19123 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।
वहीं जिले में अब तक कुल 490110 व्यक्तियों के सेम्पल लिए गए हैं। जिसमें
से 468029 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 196 सेम्पल जांच के
लिए भेजे गए और 922 की रिपोर्ट आना शेष हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में किसी भी
संक्रमित मरीज की मृत्यु नहीं हुई है। जिले में अब तक कुल 359 मरीजों की मृत्यु हुई है।

No comments:
Post a Comment