विदिशा, दिनांक 27 मार्च 2022
रबी विपणन वर्ष 2022.23 में फसलों का समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है । जिस के
अनुसार गेहूँ 2015, रुपए प्रति क्विंटल जौ चना 5230, प्रति क्विंटल
तथा मसूर 5500, रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया गया है। जिले में चना और मसूर का
उपार्जन कार्य जारी है जबकि गेहूं का 170 उपार्जन केन्द्रों पर समर्थन मूल्य पर क्रय
कार्य 4 अप्रैल से शुरू होगा।
जो किसान अपनी उपज को समर्थन मूल्य पर विक्रय करना चाहते है। वे कृषक समर्थन
मूल्य पर फसल विक्रय के लिए शीघ्र ही स्लॉट बुक करें। कृषकों के लिए स्लॉट
बुकिंगूण्उचमनचंतहंदण्दपबण्पद पर की जा सकेगी।

No comments:
Post a Comment