विदिशा, दिनांक 27 मार्च 2022
विदिशा शहरी क्षेत्र की ऐसी बस्तियां जो मलिन बस्तियों में शामिल हैं उन बस्तियों में
रहने वाले नागरिकों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु विशेष पहल की जा रही है। मुख्य चिकित्सा
एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एके उपाध्याय ने बताया कि सोमवार 28 मार्च को विदिशा शहर
की दो मलिन बस्तियों में आउटरिच कैम्प का आयोजन किया गया है। इन कैम्पों में
चिकित्सक व कर्मचारी को दायित्व रोस्टर अनुसार सौंपे गए हैं। सीएमएचओ डॉ उपाध्याय
ने बताया कि सोमवार 28 मार्च को दोपहर दो बजे से सांय पांच बजे तक जिन मलिन
बस्तियों में उपचार कैम्पों का आयोजन किया गया है उनमें गली नं पांच करैयाखेड़ा तथा
मां वैष्णो मंदिर के पास करैयाखेड़ा शामिल हैं। उपरोक्त दोनों शिविरों में चिकित्सक के
अलावा नर्सिंग पेरामेडिकल स्टॉफ, सपोर्ट स्टॉफ तथा आशा कार्यकर्ता उपस्थित होकर अपने
दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

No comments:
Post a Comment