आयोग अध्यक्ष बिसेन की रंग लाईं मेहनत, सर्राटी जलाशय के लिए 26 करोड़ स्वीकृत निर्माण कार्य से हजारों एकड़ भूमि होगी सिंचित - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 16 March 2022

आयोग अध्यक्ष बिसेन की रंग लाईं मेहनत, सर्राटी जलाशय के लिए 26 करोड़ स्वीकृत निर्माण कार्य से हजारों एकड़ भूमि होगी सिंचित

विधानसभा क्षेत्र बालाघाट अंतर्गत लालबर्रा, सर्राटी सिंचाई प्रणाली की नहरो और अन्य स्ट्रेक्चर समेत सीमेंट क्रांकीट लाइनिंग कार्य के लिए 26 करोड़ की स्वीकृति राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष व बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन के अथक प्रयासों से मिली। जिसके लिए उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पत्र और व्यक्तिगत माध्यम से भेंट की थी। आयोग अध्यक्ष बिसेन की इस रंग लाती मेहनत का परिणाम है कि अब क्षेत्र की लगभग 100 वर्ष पुरानी इस सिंचाई प्रणाली की दायी, बायी नहर तथा बकोडा वितरक नहर की हजारों एकड़ भूमि सिंचित होगी। उल्लेखनीय रहे इस प्रणाली की जीर्ण-शीर्ण नहर पुरानी होने के कारण रिसाव और टेल क्षेत्र में पानी नहीं पहुंच पाता। इसके कारण  सिंचित होने वाली भूमि के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा था। जिससे किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इसे दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्रीय विधायक गौरीशंकर बिसेन ने इसे प्राथमिकता से रखा।






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

No comments:

Post a Comment

मालाखेड़ी चौराहे सहित सड़कों से हटाया अतिक्रमण

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  मालाखेड़ी चौराहे सहित सड़कों से हटाया अतिक्रमण नर्मदापुरम्न। नगरपालिका की टीम द्वारा लगातार नगर को अतिक्रमण मुक्त करन...

Post Top Ad

Responsive Ads Here