विदिशा, दिनांक 27 मार्च 2022
शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय विदिशा में स्वच्छता सप्ताह का आयोजन किया
जा रहा है। इसका आरंभ 26 मार्च को हुआ तथा समापन 31 मार्च को किया जाएगा।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ मंजू जैन ने कहा कि स्वच्छता को एक मूल्य और आदत के
रूप में विकसित किये जाने की आवश्यकता है। अतः स्वच्छता के प्रति जागरुकता लाने के
लिए इसका आयोजन हो रहा है। प्राचार्य ने स्वच्छता-शपथ दिलाकर इसकी शुरूआत की।
भोपाल-नर्मदापुरम संभाग के अतिरिक्त संचालक डॉ मथुरा प्रसाद ने हस्ताक्षर अभियान को
अपना समर्थन दिया। इस अवसर पर पक्षियों के पानी पीने लिए महाविद्यालय में सकोरे
रखे गये।स्वच्छता सप्ताह के अंतर्गत 27 मार्च को वेबिनार आयोजित किया गया। वायु
प्रदूषणरू कारण और निवारण पर बोलते हुए विशेष वक्ता डॉ जयश्री बोराना, प्राध्यापक
वनस्पतिशास्त्र एसएसएल जैन महाविद्यालय विदिशा ने वायु प्रदूषण पर विस्तार से प्रकाश
डाला। उन्होंने बताया कि यह मानवजनित समस्या है, इसलिए हमें भी इसके निवारण के
लिए सोचना पड़ेगा। मुख्य वक्ता डॉ कुसुम माथुर प्राध्यापक भूगोल सरोजिनी नायडू
शासकीय महाविद्यालय भोपाल ने जल प्रदूषणरू कारण और निवारण पर अपने विचार रखे।
आज नदियाँ प्रदूषित हो रही हैं और पेय जल लगातार कम हो रहा है। इसलिए इस पर
विचार किया जाना चाहिए और जरूरी कदम उठाये जाने चाहिए। कार्यक्रम का संयोजन इको
क्लब प्रभारी डॉ रेखा श्रीवास्तव ने किया तथा सह-संयोजक डॉ ज्योति मिश्रा ने सहयोग
किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो रवि रंजन ने किया। इस वेबिनार में महाविद्यालय के
प्राध्यापक एवं छात्राएं बड़ी संख्या में सम्मिलित हुइंर्।
.jpeg)
No comments:
Post a Comment