झोपडी नुमा कच्चे मकान में रहकर, जीवन यापन करते थे। ऐसे में प्रधानमंत्री आवास
योजना ग्रामीण के तहत शाकिर का नाम चयनित होकर उसे आवास निर्माण का कार्य
स्वीकृत हुआ, तो उसकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। मध्यप्रदेश शासन की ओर सेउसे
किस्तों में एक लाख 35 हजार रूपये की राशि मिली, उसने अपने कच्चे मकान के स्थान
पर पक्का मकान बनवाया। शौचालय निर्माण के लिए भी उसे राशि मिली, इससे उसने
अपने घर में शौचालय का निर्माण भी करवाया। शाकिर के परिवार को उज्जवला योजना
के तहत घरेलू गैस का सिलेंडर, रेगुलेटर एवं चूल्हा भी मिला है। इससे उसके परिवार को
काफी सुविधा मिली है। शासन की ओर से पक्का आवास, उज्जवला कनेक्शन मिल जाने से शाकिर और उसका परिवार बहुत खुश है। अब उसकी जिंदगी काफी आसान हो गई है।
वह पक्का मकान बन जाने से समाज में उसका सम्मान भी बढ़ गया है। वह देश के
प्रधानमंत्री जी व प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दे रहा है,कि
उन्होंने उसका पक्के मकान का सपना साकार करवा दिया है।

No comments:
Post a Comment