विदिशा, दिनांक 27 मार्च 2022
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एके उपाध्याय ने
बताया कि विदिशा विकासखण्ड में 12 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड वैक्सीनेशन
टीकाकरण हेतु 20 स्थलो पर टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया गया है। सत्र स्थलों पर
संबंधित कर्मचारी प्रातः 9 बजे से उपस्थित होकर टीकाकरण कार्यों का संपादन करना शुरू
करेंगे। विदिशा विकासखण्ड अन्तर्गत जिन स्थलों पर सोमवार को टीकाकरण कार्य संपादित
किए जाएंगे। उनमें जीनियस कॉन्वेंट स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय, मां भवानी पब्लिक
स्कूल, प्रगति पब्लिक स्कूल, निशा कॉन्वेंट स्कूल, मां सरस्वती ज्ञान मंदिर, सेंटमेरी हायर
सेकेण्ड्री स्कूल, जय सरस्वती ज्ञान मंदिर, सेन्ट्रल एकेडमी, ब्राइट कॅरियर हाई स्कूल शामिल
हैं। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के जिन स्कूलों में टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया गया
है उनमें शासकीय मिडिल स्कूल मिर्जापुर, शासकीय मिडिल स्कूल खामखेड़ा, शासकीय
मिडिल स्कूल करारिया, शासकीय मिडिल स्कूल रंगई, शासकीय वॉयस मिडिल स्कूल
पीपलखेड़ा, शासकीय हायर सेकेण्ड्री स्कूल धमनोदा, शासकीय मिडिल स्कूल कुंआ
खेड़ी, शासकीय मिडिल स्कूल सौंठिया, शासकीय गर्ल्स मिडिल स्कूल पीपलखेड़ा तथा
शासकीय मिडिल स्कूल पालकी शामिल हैं।

No comments:
Post a Comment