विदिशा, दिनांक 27 मार्च 2022
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव श्री उमाकांत उमराव ने रविवार को
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गृह प्रवेश आयोजन के मद्देनजर जिलों में किए गए
प्रबंधों का जायजा लिया है।
गौरतलब हो कि मंगलवार 29 मार्च को प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना
(ग्रामीण) के तहत मध्यप्रदेश के पांच लाख से अधिक हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया
जाएगा। विदिशा के एनआईसी कक्ष में मौजूद जिला पंचायत के प्रभारी सीईओ आईएएस
श्री अनिल कुमार राठौर ने विदिशा जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत
गृह प्रवेश आयोजन कार्यों को सुव्यवस्थित रूप से संपादित कराए जाने हेतु किए गए
प्रबंधों से अवगत कराते हुए उन्होंने बताया कि विदिशा जिले में
कुल 14 हजार 956 हितग्राहियों को एक ही दिन में गृह प्रवेश कराया जाएगा। अधिकांश
हितग्राही आवास योजना से ही नहीं बल्कि अन्य योजनाओं से भी लाभान्वित हुए हैं।
.jpeg)
.jpeg)
No comments:
Post a Comment