पीजी कॉलेज में विद्यार्थियों को कराया औद्योगिक भ्रमण - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 6 March 2022

पीजी कॉलेज में विद्यार्थियों को कराया औद्योगिक भ्रमण

खरगोन 04 मार्च 2022। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरगोन के छात्र-छात्राओं को स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अन्तर्गत रोजगार/ स्वरोजगार के लिए जवाहरलाल नेहरू सहकारी एग्री प्रोड्यूस प्रोसेसिंग सोसायटी लिमिटेड (शुगर फैक्ट्री) सरवर देवला (कसरावद) खरगोन का शुक्रवार को औद्योगिक भ्रमण कराया गया। जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डीडी महाजन द्वारा विद्यार्थियों और महाविद्यालय के प्रोफेसरों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. शैल जोशी के मार्गदर्शन में स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी श्री गगन पाटीदार सहायक प्राध्यापक (अंग्रेजी) एवं आयोजन समिति के डॉ. यूएस बघेलडॉ. तुषार जाधवडॉ. स्नेहा पोरवालप्रो. प्रिया बघेलप्रो. मनोज भार्वे और 56 छात्र -छात्राएं भ्रमण के लिए रवाना हुए। औद्यौगिक भ्रमण के दौरान उद्योग के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री रमेश कुमार वर्मा के निर्देशन अनुसार चीफ केमिस्ट श्री बिनोद कुमार रायकेमिस्ट श्री  रवि अवस्थी एवं श्री बिजली कुमार ओझा लैब केमिस्ट एवं श्री आरएस ओझा द्वारा विद्यार्थियों के दल बनाकर उद्योग का भ्रमण कराया गया। वहीं गन्ना से शकर बनाने की पूरी प्रोसेसिंग बताई जिसमंे मशीन द्वारा गन्ने को आधुनिक मशीनों द्वारा मिक्सर करके जूस से कैसे शकर बनाया जाता है तथा गन्ने का वेस्ट जिसको वेगास कहा जाता है उससे उधोग के लिए बिजली बनाई जाती है जिसके कारण बाहर से बिजली नहीं लाना पड़ती है एवं बचे हुए वेस्ट का उपाय जैविक खाद के रूप में किया जाता है सहित पूर्ण प्रक्रिया की जानकारी दी गई।

                उद्योग के अधिकारियों एवं कर्मचारियो से विद्यार्थियों ने सवाल जवाब भी किये। जिसमें छात्र योगेश शाहू द्वारा कंपनी में किसके कितने शेयर है और उसके वार्षिक लाभ हानि के बारे में पूछा गया। विद्यार्थियों को मार्केटिंगएक्सपोर्टबैंकिंग सहायता की भी जानकारी प्रदान की गई। औद्योगिक भ्रमण के दौरान शीतलजय श्री आदि छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here