रामपुर शराब दुकान के सामने से हटाया गया कब्जा - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 25 March 2022

रामपुर शराब दुकान के सामने से हटाया गया कब्जा

कोरबा । जिला प्रशासननगर निगमपुलिस विभाग व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने रामपुर शराब दुकान के सामने किए गए अतिक्रमण को पुनः हटाया। इसके साथ ही अतिक्रमणकारियों को हिदायत दी कि पुनः अतिक्रमण न करेंअन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बाल्को मार्ग पर स्थित रामपुर देशी शराब दुकान के सामने सड़क किनारे शासकीय जमीन पर कब्जा करते हुए दुकानें बना चखना बेचने के साथ ही पोल्ट्री फार्म भी अवैध रूप से चलाया जा रहा था। मुख्य मार्ग पर चखना दुकानों द्वारा काफी मात्रा में डिस्पोजल समेत अन्य कचरा फैलाया जा रहा थाइस पर कार्रवाई करते हुए 11  23 फरवरी को जिला प्रशासन व नगर निगम की टीम ने कार्रवाई करते हुए अतिक्रमणों को हटाया गया थाकिंतु इस बीच पुनः अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया। इस पर संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर रानू साहू ने इन अतिक्रमणों को हटाने तथा भविष्य में पुनः अतिक्रमण न होने के निर्देश दिए। एसडीएम हरिशंकर पैकरातहसीलदार पंचराम सलामेसुरेश साहूसहायक आयुक्त आबकारी जीएस नुरूटीसहायक जिला आबकारी अधिकारी राकेश राठौरनिगम के अतिक्रमण दस्ता प्रभारी योगेश राठौर व अतिक्रमण दस्ते की टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। जेसीबी के माध्यम से अतिक्रमण हटाकर स्थल को मुक्त कराया। आयुक्त प्रभाकर पांडेय ने मैदानी अधिकारी कर्मचारियों से कहा कि अपने कार्य स्थलों में अतिक्रमण पर नजर रखें तथा जहां कहीं भी अतिक्रमणअवैध कब्जा दिखेउसकी सूचना अतिक्रमण दस्ते को दें। साथ ही कहीं पर भी नया अतिक्रमण न होने दें।






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

No comments:

Post a Comment

महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी में किया आयोजित

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ    महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा   राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी  ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here