दिलशा प्रसन्नन बनीं बिग बॉस मलयालम सीजन 4 की विजेता - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 5 July 2022

दिलशा प्रसन्नन बनीं बिग बॉस मलयालम सीजन 4 की विजेता


एक्ट्रेस-डांसर दिलशा प्रसन्नन ने बिग बॉस मलयालम का खिताब अपने नाम कर लिया है। रविवार को हुए इस शो के ग्रैंड फिनाले में उन्हें विजेता घोषित किया गया। शो के होस्ट और सुपरस्टार मोहनलाल ने फिनाले में दिशा को ट्रॉफी और 50 लाख रुपए का कैश प्राइज दिया। दिशा सीजन फाइनल में जगह बनाने वाली पहली प्रतियोगी थीं, अंतिम छह प्रतियोगियों में से उन्हें सबसे ज्यादा वोट मिले। अन्य पांच प्रतियोगी रियास सलीम, ब्लेसली, लक्ष्मी प्रिया, सूरज थेलक्कड़ और धन्या मैरी वर्गीस थे। इसके साथ ही दिशा बिग बॉस मलयालम को जीतने वाली पहली महिला विजेता भी बन गई हैं।फिनाले के दौरान उन्होंने अपने फैंस को उनका समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, 'मैंने सोचा कि क्या मैं इस शो में 100 दिनों तक जीवित रहूंगी। कई दिनों तक मैं समझ नहीं पाई कि मैं शो में क्या करना चाहती हूं। इसके बाद, मैंने खुद को जैसी मैं हूं वैसा ही रखने का फैसला किया और मुझे इसके लिए बहुत समर्थन भी मिला।'बता दें कि ब्लेसली शो के फर्स्ट रनर-अप बने। उन्होंने ट्रॉफी जीतने के बाद दिलशा को इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए बधाई दी है। ब्लेसली ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'ऑल द वेरी बेस्ट फर्स्ट लेडी बिग बॉस।' साथ ही उन्होंने हार्ट इजोमी भी बनाया।




*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

No comments:

Post a Comment

महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी में किया आयोजित

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ    महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा   राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी  ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here