शौक पूरा करने घर में ही की चोरी - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 9 July 2022

शौक पूरा करने घर में ही की चोरी


दुर्ग जिले में एक युवक ने अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए अपने ही घर में चोरी कर ली। 7 जुलाई 2022 को रेलवे पटरी के पास ग्राम अहेरी खार निवासी जयवीर यादव(57 साल) ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि मई में उसकी भांजी की शादी थी। उसकी शादी में देने के लिए उसने सोने चांदी के गहने बनवाए थे। उन गहनों को उसने जमीन के कागजात के साथ 10 अप्रैल की सुबह 8 बजे अपने सूटकेस में सुरक्षित रख दिया था। 17 मई को जब शादी में देने देने के लिए गहने निकालने सूटकेस खोला तो उसमें रखे दो लाख रुपए कीमत के गहने और जमीन के कागजात गायब थे। घर में काफी पता करने के बाद भी कुछ पता नहीं चला। किसी ने उन्हें चोरी कर लिया था। जयवीर की शिकायत पर नंदिनी पुलिस ने धारा 457,380 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया।पुलिस ने मामले की जांच के दौरान लोगों से जानकारी इकट्ठा करनी शुरू की। इस दौरान उन्हें पता चला कि जयवीर का बेटा अमन यादव काफी महंगे शौक रखता है। पिछले कुछ दिनों से वह काफी पैसे खर्च कर रहा है। पुलिस ने संदेह के आधार पर जब अमन से पूछताछ की तो उसने अपने ही घर में चोरी करना स्वीकार किया।






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here