मायल नगरी में सदभावना पद यात्रा का हुआ ऐतिहासिक भव्य स्वागत युवा प्रशांत भाऊ मंदिर दरगाह में टेका माथा, लिया आशीर्वाद नर्मदापुरम। बालाघाट जिले के अंतर्गत कटंगी खैरलांजी विघानसभा क्षेत्र के मायलनगरी तिरोड़ी में सदभावना पद यात्रा के प्रवेश करते ही जनप्रतिनिधियों ग्रामीण नागरिकों के द्वारा भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया। चकाहेटी से जमरापानी होते मायलनगरी तिरोड़ी पहुंची यात्रा में भारी संख्या में महिलाओं पुरुष बच्चे शामिल हुये। ग्राम पंचायत तिरोड़ी के नागरिकों द्वारा यात्रा की आगवानी की गई इसके साथ ही जगह-जगह फूलों की बरसात कर इतिहासिक स्वागत किया गया साथ ही बैंड बाजे फटाको व भारत माता की जय अन्य नारो के अलावा देशभक्ति गीत मायलनगरी मे गूंज सुनाई दी सदभावना पद याञा की अगुवाई कर रहे कटंगी बालाघाट विधान सभा क्षेत्र के लोकप्रिय युवा समाजसेवी नेता इंजि प्रंशात भाऊ पठार क्षेत्र से सदभावना पद यात्रा प्रांरभ किया जो की 140 ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण करते हुए 20 तारीख कटंगी नगर पहुँच कर समापन होगा। युवा नेता इंजिनियर प्रंशात भाऊ अपनी यात्रा के दौरान क्षेत्र की सुख-समृद्धि विकास के लिये सभी मंदिरों में माथा टेका और प्रार्थना की साथ ही सभी महापुरुष की प्रतिमाओं मे माला अर्पित किया और सभी बुजुर्गो का चरणस्पर्श कर आशीर्वाद लिया। तिरोड़ी नगर में मस्जिद, मंदिरो में पहुँचकर युवा नेता ने दर्शन कर माथा टेका और आशीर्वाद लिया। सायकिल यात्री का स्वागत मायलनगरी तिरोड़ी से मां शारदा के दर्शन के लिए करीबन 50 भक्त सायकल से मैहर के लिए प्रस्थान किया सभी भक्तों युवा नेता इंजिनियर प्रंशात भाऊ ने सौजन्य भेंट कर फूल माला से स्वागत उनकी सेवा भावनाओं की सराहना करते हुए उनकी मंगलमय यात्रा की कामना की निस्वार्थ भावना से सेवा युवा नेता इंजिनियर प्रंशात भाऊ ने कहा की उनकी यह यात्रा गैरराजनीतिक है उन्होंने कहा की सदभावना पद याञा के माघ्यम से कटंगी खैरलांजी विघानसभा क्षेञ के मतदाताओं से सीघा संवाद करने का अवसर मिला और क्षेत्रीय समस्याओं को करीब से जाना उन्होंने हमारे क्षेत्र में संसाधन बहुत है परन्तु जनप्रतिनिधि शासन द्वारा रोजगार उपलब्ध कराने में पहल नहीं किया जिसके हमारे साथी पलायन कर बहार रहकर अपनी जीविका चला रहे हैं उन्होंने कहा की आप सभी को जागरूक होना चाहिए अपने मताअघिकार का सही उपयोग करे अनेकों विषयों पर उन्होंने अपनी बात रखी उन्होंने अंत में कहा की. सदभावना पद यात्रा के दौरान आप सभी ने जो स्नेह आशीर्वाद दिया उसे में कभी नही भूल सकता। - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 9 January 2023

मायल नगरी में सदभावना पद यात्रा का हुआ ऐतिहासिक भव्य स्वागत युवा प्रशांत भाऊ मंदिर दरगाह में टेका माथा, लिया आशीर्वाद नर्मदापुरम। बालाघाट जिले के अंतर्गत कटंगी खैरलांजी विघानसभा क्षेत्र के मायलनगरी तिरोड़ी में सदभावना पद यात्रा के प्रवेश करते ही जनप्रतिनिधियों ग्रामीण नागरिकों के द्वारा भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया। चकाहेटी से जमरापानी होते मायलनगरी तिरोड़ी पहुंची यात्रा में भारी संख्या में महिलाओं पुरुष बच्चे शामिल हुये। ग्राम पंचायत तिरोड़ी के नागरिकों द्वारा यात्रा की आगवानी की गई इसके साथ ही जगह-जगह फूलों की बरसात कर इतिहासिक स्वागत किया गया साथ ही बैंड बाजे फटाको व भारत माता की जय अन्य नारो के अलावा देशभक्ति गीत मायलनगरी मे गूंज सुनाई दी सदभावना पद याञा की अगुवाई कर रहे कटंगी बालाघाट विधान सभा क्षेत्र के लोकप्रिय युवा समाजसेवी नेता इंजि प्रंशात भाऊ पठार क्षेत्र से सदभावना पद यात्रा प्रांरभ किया जो की 140 ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण करते हुए 20 तारीख कटंगी नगर पहुँच कर समापन होगा। युवा नेता इंजिनियर प्रंशात भाऊ अपनी यात्रा के दौरान क्षेत्र की सुख-समृद्धि विकास के लिये सभी मंदिरों में माथा टेका और प्रार्थना की साथ ही सभी महापुरुष की प्रतिमाओं मे माला अर्पित किया और सभी बुजुर्गो का चरणस्पर्श कर आशीर्वाद लिया। तिरोड़ी नगर में मस्जिद, मंदिरो में पहुँचकर युवा नेता ने दर्शन कर माथा टेका और आशीर्वाद लिया। सायकिल यात्री का स्वागत मायलनगरी तिरोड़ी से मां शारदा के दर्शन के लिए करीबन 50 भक्त सायकल से मैहर के लिए प्रस्थान किया सभी भक्तों युवा नेता इंजिनियर प्रंशात भाऊ ने सौजन्य भेंट कर फूल माला से स्वागत उनकी सेवा भावनाओं की सराहना करते हुए उनकी मंगलमय यात्रा की कामना की निस्वार्थ भावना से सेवा युवा नेता इंजिनियर प्रंशात भाऊ ने कहा की उनकी यह यात्रा गैरराजनीतिक है उन्होंने कहा की सदभावना पद याञा के माघ्यम से कटंगी खैरलांजी विघानसभा क्षेञ के मतदाताओं से सीघा संवाद करने का अवसर मिला और क्षेत्रीय समस्याओं को करीब से जाना उन्होंने हमारे क्षेत्र में संसाधन बहुत है परन्तु जनप्रतिनिधि शासन द्वारा रोजगार उपलब्ध कराने में पहल नहीं किया जिसके हमारे साथी पलायन कर बहार रहकर अपनी जीविका चला रहे हैं उन्होंने कहा की आप सभी को जागरूक होना चाहिए अपने मताअघिकार का सही उपयोग करे अनेकों विषयों पर उन्होंने अपनी बात रखी उन्होंने अंत में कहा की. सदभावना पद यात्रा के दौरान आप सभी ने जो स्नेह आशीर्वाद दिया उसे में कभी नही भूल सकता।



 मायल नगरी में सदभावना पद यात्रा का हुआ ऐतिहासिक भव्य स्वागत

युवा प्रशांत भाऊ मंदिर दरगाह में टेका माथा, लिया आशीर्वाद

नर्मदापुरम। बालाघाट जिले के अंतर्गत कटंगी खैरलांजी विघानसभा क्षेत्र के मायलनगरी तिरोड़ी में सदभावना पद यात्रा के  प्रवेश करते ही जनप्रतिनिधियों ग्रामीण नागरिकों के द्वारा भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया।

चकाहेटी से जमरापानी होते मायलनगरी तिरोड़ी पहुंची यात्रा में भारी संख्या में महिलाओं पुरुष बच्चे शामिल हुये। ग्राम पंचायत तिरोड़ी के नागरिकों द्वारा यात्रा की आगवानी की गई इसके साथ ही जगह-जगह फूलों की बरसात कर इतिहासिक स्वागत किया गया साथ ही बैंड बाजे फटाको व भारत माता की जय अन्य नारो के अलावा देशभक्ति गीत मायलनगरी मे गूंज सुनाई दी

सदभावना पद याञा की अगुवाई कर रहे कटंगी बालाघाट विधान सभा क्षेत्र के लोकप्रिय युवा समाजसेवी नेता इंजि प्रंशात भाऊ पठार क्षेत्र से सदभावना पद यात्रा प्रांरभ किया जो की 140 ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण करते हुए  20 तारीख कटंगी नगर पहुँच कर समापन होगा। युवा नेता इंजिनियर प्रंशात भाऊ अपनी यात्रा के दौरान क्षेत्र की सुख-समृद्धि विकास के लिये सभी मंदिरों में माथा टेका और प्रार्थना की साथ ही सभी महापुरुष की प्रतिमाओं मे माला अर्पित किया और सभी बुजुर्गो  का चरणस्पर्श कर आशीर्वाद लिया। तिरोड़ी नगर में  मस्जिद, मंदिरो में पहुँचकर युवा नेता ने दर्शन कर माथा टेका और आशीर्वाद लिया।

सायकिल यात्री का स्वागत

मायलनगरी तिरोड़ी से मां शारदा के दर्शन के लिए  करीबन 50 भक्त  सायकल से मैहर के लिए  प्रस्थान किया सभी भक्तों युवा नेता इंजिनियर प्रंशात भाऊ ने सौजन्य भेंट कर फूल माला से स्वागत उनकी सेवा भावनाओं की सराहना करते हुए उनकी मंगलमय यात्रा की कामना की

निस्वार्थ भावना से सेवा

युवा नेता इंजिनियर प्रंशात भाऊ ने कहा की उनकी यह यात्रा गैरराजनीतिक है उन्होंने कहा की सदभावना पद याञा के माघ्यम से कटंगी खैरलांजी विघानसभा क्षेञ के मतदाताओं से सीघा संवाद करने का अवसर मिला   और क्षेत्रीय समस्याओं को करीब से जाना उन्होंने हमारे क्षेत्र में  संसाधन बहुत है परन्तु जनप्रतिनिधि शासन द्वारा रोजगार उपलब्ध कराने में पहल नहीं किया जिसके हमारे साथी पलायन कर बहार रहकर अपनी जीविका चला रहे हैं उन्होंने कहा की आप सभी को जागरूक होना चाहिए अपने मताअघिकार का सही उपयोग करे अनेकों विषयों पर उन्होंने अपनी बात रखी उन्होंने अंत में कहा की. सदभावना पद यात्रा के दौरान आप सभी ने जो स्नेह आशीर्वाद दिया उसे में कभी नही भूल सकता।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here