नगर को सुव्यवस्थित करने हेतु मिलजुल कर किए जा रहे है सार्थक प्रयास नागरिकों द्वारा सार्थक प्रयास सराहना की जा रही हैं - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 9 January 2023

नगर को सुव्यवस्थित करने हेतु मिलजुल कर किए जा रहे है सार्थक प्रयास नागरिकों द्वारा सार्थक प्रयास सराहना की जा रही हैं


 


न्तृ

नगर को सुव्यवस्थित करने हेतु मिलजुल कर किए जा रहे है सार्थक प्रयास

नागरिकों द्वारा सार्थक प्रयास सराहना की जा रही हैं

नर्मदापुरम्-  ’’नर्मदापुरम्’ शहर को सर्व सुविधायुक्त, साफ-स्वच्छ, सुव्यवस्थित, सौन्दर्ययुक्त बनाने हेतु विधायक डॉ. सीतासरन् शर्मा के मार्गदर्शन एवं नीरज कुमार सिंह कलेक्टर  के दिशा निर्देश तथा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति नीतू यादव एवं नवनीत पाण्डे मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका के कुशल नेतृत्व में नगर  को सुव्यवस्थित करने हेतु नियमित रूप से लगातार सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। मु.न.पा.अधिकारी नवनीत पाण्डेय के स्पष्ट निर्देशानुसार हॉका दल एवं अतिक्रमणदल के प्रभारी एवं कर्मचारी प्रतिदिन नगरीय क्षेत्र के मुख्य मार्गों चौक चौराहों एवं अति-व्यस्ततम स्थलों पर विचरण करने वाले आवारा एवं पालतु पशुओं को पकड़कर नगरीय सीमा से बाहर जहॉं पशुओं को पर्याप्त पेयजल, एवं खाने पीने की जगहों पर छोड़े जा रहे।

नगरीय क्षेत्र के प्रमुुख चौक-चौराहों अतिव्यस्ततम् स्थलों से सर्किट हाउस, मालाखेड़ी कलेक्टर बंगले वाली रोड, मीनाक्षी चौक एन.एम.व्ही. तिराहा, हीरो-होण्डा शोरूम चौराहा, सतरास्ता, एस.एन.जी तिराहा, रेल्वे पुलिया मार्ग, इंदिरा गॉधी चौक, मुख्य बाजार क्षेत्र के आवारा आवारा पशुओं को हटाने एवं अनाधिकृत अतिक्रमण का हटाने तथा जहॉं तहॉं बैठकर एवं ठेला लगाकर फल एवं सब्जी बिक्री कर रहे अव्यवस्थित व्यवसायियों को अपने निर्धारित स्थल पर व्यवस्थित किया गया है। जिसके स्पष्ट परिणाम परिलक्षित हो रहे हैं।

विगत दिनों से लगातार शीत ऋतु में कड़कड़ाती ठंड के कहर से बचाव हेतु नियमित रूप से दिन एवं रात्री मेें रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड, सेठानी घाट, विवेकानंद घाट, अमर चौक, नेहरू पार्क एव अन्य स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में लकड़ियॉं उपलब्ध कराई जाकर ’’अलाव’’ जलाए जा रहे है तथा बेघर, बेसहारा एवं गरीब वर्ग तथा असहाय वर्ग के लोगों को नगर पालिका द्वारा संचालित सर्व-सुविधायुक्त ’’रैन बसेरा’’ में पहुॅचाया जा रहा है। जिसका निरीक्षण स्वयं मु.न.पा.अधिकारी  नवनीत पांडे द्वारा रात्री में कड़कड़ाती ठंड के समय किया जाता है, जो लोग रैन-बसेरा में जाने से मना करते हैं ऐेसे लोगों को मु.न.पा.अधिकारी नवनीत पांडे द्वारा कंबल बांटे जा रहे  है।

शासन निर्देषानुसार नगर एवं मॉं नर्मदा को प्रदूषण एवं पॉलीथीन मुक्त किए जाने से हेतु प्रतिबंधित पॉलीथीन का उपयोग एवं उपभोग न किए जाने हेतु लोगों तथा व्यवसायियों से स्वास्थ्य शाखा के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है। नगर पालिका की स्वास्थ्य शाखा के कर्मचारियों द्वारा सायंकाल से ही निर्धारित वार्डाे में संक्रामक रोगों की रोकथाम हेतु वार्डों की उचित साफ-सफाई, कीटनाशी पावडर मच्छरों की रोकथाम हेतु नियमित रूप से फॉगिंग कराई जाती है।

 कोविड-19 के नए बेरियेण्ट कोविड-ओमिक्रोन एक्सबीबी के बचाव हेतु मॉस्क पहनने उचित दूरियॉं बनाये रखने, अपने-आपको सेनेटाईज किए जाने एवं सुरक्षित रहने हेतु वायरस के लक्षणों से बचाव की अपील करते हुए नगरीय क्षेत्र के प्रमुख स्थलों पर पहॅुचकर निरंतर ’’रोको-टोको’’ अभियान चलाया जाकर नगर की जनता को जागरूक किया जा रहा है। 

न.पा.अध्यक्ष श्रीमति नीतू यादव द्वारा प्रतिदिन निर्धारित वार्डों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है । जिसमें विधायक प्रतिनिधि, मीडिया, स्वास्थ्य शाखा, विद्युत शाखा, राजस्व शाखा, एवं पी.डब्ल्यू.डी. शाखा के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहते हैं, जो वार्डों की समुचित व्यवस्था हेतु तत्काल कार्य करते हैं।     

ंशासन द्वारा जारी विभिन्न जनहितैषी योजनाओं का लाभ प्रत्येक शत् प्रतिशत् पात्र हितग्राहियो को प्रदान कराए जाने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे ’’नर्मदापुरम्’’ नगर में निवासरत परिवारों को किसी प्रकार की असुविधा अथवा समस्या का सामना न करना पड़े इस हेतु नवागत मु.न.पा.अधिकारी नवनीत पाण्डे द्वारा निकाय के समस्त अधिकारी कर्मचारियों को स्पष्ट एवं कठोर निर्देश प्रदान किए गए हैं तथा नियमित रूप से निकाय से संबंधित प्रदत्त शिकायतों एवं समस्याओं का निराकरण कराया जा रहा है। वहीं नर्मदापुरम् नगर का मुख्य एवं भव्य कार्यक्रम मॉं नर्मदा जन्मोत्सव तथा गौरव दिवस की आवश्यक तैयारियॉं अपनी चरम सीमा पर है। मॉं नर्मदा के सुप्रसिद्ध सेठानी घाट सहित नगरीय क्षेत्र के विभिन्न घाटों की रिपेयरिंग, साफ-सफाई, धुलाई, पुताई एवं रंगाई का कार्य चरम सीमा पर निरंतर जारी है। साथ ही नगर को सौन्दर्ययुक्त बनाए जाने हेतु स्कूली छात्र/छात्राओं एवं अन्य प्रतिभागियों के माध्यम से नगरीय क्षेत्र की गंदी दीवारों पर चित्रकारी, कलाकृति उकेरे जाने हेतु प्रतियागिता रखी गई है जिसमें प्रतिभागियों को विभिन्न 3 श्रेणियों में 5100/-, 2100/- एवं 1100/- रूपये का इनाम दिया जावेगा। इस प्रतियोगिता के माध्यम से नगर की गंदी दीवारें कलाकृति एवं चित्रकारी के माध्यम से सजी होंगी एवं नगर नर्मदापुरम् की सुन्दरता बढ़ेगी।

No comments:

Post a Comment

स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन नर्मदापुरम। प्रति वर...

Post Top Ad

Responsive Ads Here