नर्मदा जयंती महोत्सव एवं गौरव दिवस के उपलक्ष्य में वॉल पेंटिंग जगह-जगह की जा रही है
नर्मदा पुरम । नर्मदा जयंती महोत्सव एवं गौरव दिवस के उपलक्ष्य में शहर की विभिन्न दीवारों पर वाल पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे प्रतियोगिता के तृतीय दिवस बुधवार को होम साइंस कॉलेज ,एन एम वी कॉलेज ,सन राइज स्कूल ,सेंट जेवियर्स स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा पी डब्ल्यू डी कार्यालय ,व कोठी बाजार पोस्ट आफिस के सामने की दीवारों पर नर्मदा जयंती , स्वच्छ भारत मिशन ,पेयजल विषय पर पेंटिंग बनाई गई । मुख्य नगरपालिका अधिकारी नवनीत पांडे द्वारा छात्र छात्राओं द्वारा बनाई गई बाल पेंटिंग का अवलोकन किया गया और बच्चों का उत्साह वर्धन भी किया । गौरतलब है कि शहर की विभिन्न दीवारों पर बच्चों द्वारा बनाई जा रही वॉल पेंटिंग की नागरिकों द्वारा जमकश तारीफ की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बच्चों की तारीफ किए जाने पर उनके द्वारा एक से बढ़कर एक वॉल पेंटिंग दीवारों पर बनाई जा रही है जिससे शहर की दीवारें आकर्षक और रंग बिरंगी नजर आ रही हैं जो कि अपने आप में एक अनूठा सा नजारा है।

No comments:
Post a Comment