शहर को सुंदर बनाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने हटाया अतिक्रमण
नर्मदापुरम। शहर को सुंदर और व्यवस्थित बनाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अतिक्रमण हटाने की मुहिम निरंतर चलाई जा रही है । *कलेक्टर नीरज सिंह के मार्गदर्शन एवम शैलेंद्र बड़ोनिया तहसीलदार एसडीओपी पराग सैनी मुख्य नगरपालिका अधिकारी नवनीत पाण्डे नेतृ्त्व में सर्किट हाउस के पास एव गर्ल्स स्कूल के सामने से गांधी पार्क तक अतिक्रमण हटाया गया नगर पालिका के द्वारा उक्त स्थान पर सौंदर्यकरण का कार्य किया जाएगा*इसके पूर्व भी टेलीफोन एक्सचेंज के पास एवं नेहरू पार्क के सामने से अतिक्रमण हटाया जा चुका है।
नगर पालिका अधिकारी नवनीत पाण्डे ने जानकारी देते हुए बताया की जो ठेले वाले टपरी वाले और दुकानदार नगर के सौंदर्यीकरण में बाधा बनेंगे उन्हे बिना नोटिस दिए बगैर कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल हटाया जाएगा । जिसके जवाबदेह दुकानदार स्वयं होगे । सभी दुकानदारों से अपील है किअपना अतिक्रमण स्वयं हटा ले और परेशानी से बचे।


No comments:
Post a Comment