नवागत सीएमओ श्री पांडे की कार्यशैली से नगर में विकास के कार्य प्राथमिकता से किए जा रहे हैं। - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 8 January 2023

नवागत सीएमओ श्री पांडे की कार्यशैली से नगर में विकास के कार्य प्राथमिकता से किए जा रहे हैं।


नवागत सीएमओ श्री पांडे की कार्यशैली से नगर में विकास के कार्य प्राथमिकता से किए जा रहे हैं।

नर्मदा पुरम। मुख्य नगर पालिका अधिकारी  नवनीत पांडे द्वारा नगर को सर्व सुविधायुक्त, साफ-स्वच्छ, सुव्यवस्थित, सौन्दर्ययुक्त बनाने हेतु नियमित रूप से लगातार सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। मु.न.पा.अधिकारी श्री पाण्डेय द्वारा  रविवार को प्रातः 8 बजे से नगर का भ्रमण करते हुए इंदिरा  चौक इतवारा बाजार नाले का निरीक्षण किया साथ ही मां नर्मदा के घाटों का निरीक्षण भी किया । वहीं उन्होंने नगर के सार्वजनिक शौचालयों का निरीक्षण किया जिसमें निरीक्षण के दौरान एक सार्वजनिक शौचालय बंद पाए जाने पर स्वास्थ्य शाखा के प्रभारी  कमलेश तिवारी को शो काश नोटिस देकर हिदायत दी कि भविष्य में यदि किसी प्रकार से कोई भी शौचालय बंद पाया जाता है या नगरीय क्षेत्र में यहां वहां कचरा एवं गंदगी  पाई जाने पर कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी । वहीं मां नर्मदा के सेठानी घाट सहित विभिन्न घाटों का भी निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने साफ सफाई , पॉलिथीन जब्ती , अलाव , रेन बसेरा, अतिक्रमण दल द्वारा की जाने वाली कार्यवाही , मुख्य मार्गों प्रमुख चौक चौराहों फल एवं सब्जी बाजार स्थलों का निरीक्षण किया । श्री पांडे ने आवारा मवेशी  एवं अतिक्रमण से संबंधित मुख्य चौक चौराहों  सहित प्रमुख स्थलों पर जा जाकर निरीक्षण किया । जिसमें कार्य के प्रति दोषी एवं लापरवाह कर्मचारियों के प्रति अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने के निर्देश प्रदान किए गए ।
वही दूसरी तरफ हाका दल के कर्मचारियों द्वारा अपने कार्य के प्रति शिथिलता बरतने एवं सब्जी मार्केट में आवारा पशुओं के विचरण करते पाए जाने पर हाका दल के प्रभारी शेख सिकंदर का तीन दिवस का वेतन काटा जाने का निर्देश दिये और चेतावनी देते हुए कहा कि  यदि भविष्य में इस प्रकार से आवारा पशु विचरण करते पाए गए तो कार्य से बंद कर दिया जावेगा। गौरतलब है कि नवागत सीएमओ श्री पांडे की कार्यशैली के चलते शहर में सफाई अभियान, आवारा मवेशी, अतिक्रमण सहित अन्य विभिन्न कार्य प्राथमिकता से किए जा रहे हैं जिसकी आम जनता के द्वारा भरपूर सराहना की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपहर्ता 14 वर्षीय नाबालिग बालिका को अमृतसर से किया दस्तयाब पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुसंधान टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपहर्ता 14 वर्षीय नाबालिग बालिका को अमृतसर से किया दस्तयाब पुलिस अधीक्षक द्वारा अ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here