कॉलेज चलो अभियान को सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है-- प्राचार्य डॉ कामिनी जैन
1 मार्च से 31 मार्च 2023 तक चलेगा कॉलेज चलो अभियान
नर्मदा पुरम। म.प्र.शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सत्र 2023-24 की ई प्रवेश प्रक्रिया के पूर्व 1 मार्च 2023 से 31 मार्च 2023 तक कॉलेज चलो अभियान को सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है।
प्राचार्य डॉ. श्रीमती कामिनी जैन ने बताया कि महाविद्यालय के क्षेत्राधिकार में आने वाले स्कूलों में कालेज चलो अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों से संपर्क स्थापित कर महाविद्यालय में विद्यार्थियों को नियमानुसार प्रवेश हेतु प्रेरित किया जायेगा साथ ही महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं तथा कॅरियर की जानकारी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में जानकारी को पम्पलेट के माध्यम से नवीन प्रावधानों से 12 वी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को अवगत कराया जायेगा। गॉव के पंच सरपंच आंगनवाडी कार्यकर्ता, भूतपूर्व छात्राओं के माध्यम से इस अभियान को सफल बनाया जायेगा।
नोडल अधिकारी डॉ. रश्मि श्रीवास्तव ने बताया कि शिक्षा विभाग / केन्द्रीय योजनाए अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछडा़ वर्ग विभाग/तकनीकि शिक्षा विभाग आदि द्वारा संचालित प्रोत्साहन /छात्रवृत्ति आदि प्रचलित योजनाओं को पीपीटी एवं पम्पलेट के माध्यम से किया जायेगा। महाविद्यालय के शिक्षक जिला शिक्षा अधिकारी के सहयोग से स्कूलों का भ्रमण कर सत्र 2023- 24 प्रवेश प्रक्रिया राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की विस्तृत जानकारी पम्पलेट का प्रिंट संबंधित विद्यालय को विद्यार्थियों को वितरित करने हेतु दिया जायेगा।
इस कार्य हेतु महाविद्यालय की टीम बनाई गई है जिसमें डॉ. हेमंत चौधरी, डॉ.मनीषचंद्र चौधरी, डॉ रफीक अली, डॉ. संगीता पारे, डॉ एकता गुप्ता, डॉ. मधु विजय, डॉ घनशयाम डेहरिया, डॉ प्रगति जोशी, श्रीमती प्रीति मालवीय, डॉ.अनिल रजक से सभी सदस्य विभिन्न स्कूलों में जाकर कालेज चलो अभियान को सफल बनायेंगे।
ब्यूरो रिपोर्ट मनोज सोनी
No comments:
Post a Comment