बुजुर्ग महिला की नृशंस हत्या व लूट के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लूटे हुये जेवर बरामद किए सांगाखेडा कला हत्या काण्ड का पुलिस ने 48 घण्टे के अन्दर पर्दाफाश किया - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 10 March 2023

बुजुर्ग महिला की नृशंस हत्या व लूट के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लूटे हुये जेवर बरामद किए सांगाखेडा कला हत्या काण्ड का पुलिस ने 48 घण्टे के अन्दर पर्दाफाश किया




बुजुर्ग महिला की नृशंस हत्या व लूट के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लूटे हुये जेवर बरामद किए

 सांगाखेडा कला हत्या काण्ड का पुलिस ने 48 घण्टे के अन्दर पर्दाफाश किया

नर्मदापुरम/ पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरुकरन सिंह द्वारा थाना माखन नगर के ग्राम सांगाखेड़ा कला में 07 मार्च को होलिका दहन की रात को घटित हुई 75 वर्षीय वृद्ध महिला की नृशंस
हत्या व जेवरात लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी कि शीघ्र गिरफ्तारी हेतु दिए निर्देशों के तारतम्य में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोहागपुर चौधरी मदन मोहन समर के नेतृत्व में थाना माखन नगर पुलिस ने सांगाखेड़ा कला हत्या कांड के आरोपी को 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया व लूटे गए सभी जेवरात बरामद करने मे सफलता प्राप्त की । 
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना माखन नगर अंतर्गत ग्राम सांगाखेड़ा कला में द 07 मार्च की रात करीबन 10/30 बजे सूचना प्राप्त हुई थी की 75 वर्षीय महिला रामबाई चौरे पति स्व. बालकदास चौरे निवासी सांगाखेड़ा कला को अपने ही खेत वाले बगीचे मे दोनों पैर काटकर व गले मे धारदार हथियार से वार कर नृशंस हत्या कर दी गई है। उक्त घटना के फरियादी हरीनारायण चौरे पिता बालकदास चौरे उम्र 47 वर्ष सांगाखेड़ा कला की सूचना पर से उक्त शाम होलिका दहन मे भ्रमणरत पुलिस मोबाइल तत्काल घटनास्थल पर पहुची तथा वरिष्ठ अधिकारीगण को सूचित किया। मौके पर तत्काल ही घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरुकरन सिंह अपनी पुलिस टीम जिसमे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोहागपुर चौधरी मदन मोहन समर महिला शाखा उप पुलिस अधीक्षक सुश्री नीलम सिंह बघेल, जिला वैज्ञानिक अधिकारी, डॉग स्काड, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट एवं थाना माखन नगर के पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुचे। जहां सूक्ष्मता पूर्वक घटनास्थल का निरीक्षण कर उक्त घटना जिसमे वृद्ध महिला की दोनों पैर काटकर, गले मे धारदार हथियार से वार कर वृद्ध महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गयी  एवं महिला के शरीर पर पहने जेवरात जिसमे दोनों पैरो की चाँदी की कड़ी, कानो से खीचकर 02 सोने के फूल, हाथो मे पहनी 03 चाँदी की चूड़िया, गले मे पहनी सोने की गिन्नी वाली माला लूट ली गई। उक्त घटना के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रथक प्रथक टीम बनाकर प्रकरण का पर्दाफाश करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त घटनाक्रम की थाना माखन नगर में अपराध क्र 91/ 23 धारा 302, 394, 460 आईपीसी व मर्ग क्र 14/23 धारा 174 जाफौ) का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
 उक्त प्रकरण की सतत निगरानी पुलिस अधीक्षक श्री सिंह द्वारा की जा रही थी जिसमे प्रारम्भिक विवेचना मे सूचना संकलन व लगातार साक्षियों से पूछताछ में ज्ञात हुआ की उक्त ग्राम सांगाखेड़ा कला का ही एक पूर्व आपराधिक अभ्यासरत व्यक्ति मृतक महिला के बेटे की दुकान में जाकर अनर्गल बातें किया करता था और वही मृतक महिला के जेवरातों के संबंध मे भी मृतिका से बातचीत किया करता था। उक्त संदेही व्यक्ति की पहचान सुनील पिता प्रभुदयाल कीर निवासी सांगाखेड़ा कला के रूप में हुई है। जो व्यक्ति घटना के संभावित समय से ही गांव से बाहर होना पाया गया। जिसकी पतारसी हेतु अलग अलग टीम बनाकर पार्टिया रवाना की गई। 
अंततः पुलिस पार्टी को दिनांक 09 मार्च को उक्त व्यक्ति सराफा बाजार नर्मदापुरम में महिला से हत्या के पश्चात लूटे गए जेवर बेचने की फिराक मे पकड़ा गया। पुलिस ने सुनील कीर पिता प्रभुदयाल कीर उम्र 22 वर्ष निवासी सांगाखेड़ा कला माखन नगर के कब्जे से लूटे हुये जेवरात जिसमे दोनों पैरो की चाँदी की कड़ी, कानो से खीचकर 02 सोने के फूल, हाथो में पहनी 03 चाँदी की चूड़िया, गले मे पहनी सोने की गिन्नी वाली माला बरामद की हैं। फरियादी हरीनारायण चौरे पिता बालकदास चौरे उम्र 47 वर्ष निवासी सांगाखेड़ा कला थाना माखन नगर में घटना की सूचना दी।

   पुलिस ने आरोपी के पास जप्त की सामग्री 

दोनों पैरो की चाँदी की कड़ी, कानो से खीचकर 02 सोने के फूल, हाथो में पहनी 3 चाँदी की चूड़िया, गले मे पहनी सोने की गिन्नी वाली माला।

आरोपी की गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाई

प्रधान आरक्षक प्रीतम बावरिया, मुख्यभूमिका:- उनि जीएस रघुवंशी, प्रआर प्रीतम बावरिया, कपिल जाट की रही एवं उलेखनीय पुलिस भूमिका थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार कुमरे, उनि अरविंद बेले, उप निरीक्षक हरछठ ठाकुर, सउनि डेलाराम ठोके, सउनि विजय चौरे, सउनि शिवदयाल
साहू, सउनि दिनेश पाल, प्रआर गुलशेर, प्रआर दीपक, प्रआर महेंद्र टेकाम, प्रआर मनोज, प्रआर कैलाश,आरक्षक मनीष सोनी, महेंद्र, आरक्षक रवि, आयुष, अमन, प्रभाकर, अखिलेश, वीरेंद्र, ललित, गणेश, नरेंद्र, प्रियंका, सैनिक सुनीता की मुख्य भूमिका रही ।
*ब्यूरो रिपोर्ट मनोज सोनी*

No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here