ग्रामीणों की दुआएं लेती जा, जा तुझको सुखी ससुराल मिले कोरोना में अनाथ हुई बच्चीका ग्रामीणों ने कराया शुभ विवाह। सोहागपुर शोभापुर पुलिस थाना स्टाफ कर्मियों सहित ग्रामीणों ने मिलकर दी गृहस्ती की संपूर्ण सामग्री - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 10 March 2023

ग्रामीणों की दुआएं लेती जा, जा तुझको सुखी ससुराल मिले कोरोना में अनाथ हुई बच्चीका ग्रामीणों ने कराया शुभ विवाह। सोहागपुर शोभापुर पुलिस थाना स्टाफ कर्मियों सहित ग्रामीणों ने मिलकर दी गृहस्ती की संपूर्ण सामग्री



 

ग्रामीणों की दुआएं लेती जा, जा तुझको सुखी ससुराल मिले

कोरोना में अनाथ हुई बच्चीका ग्रामीणों ने कराया शुभ विवाह।

सोहागपुर , शोभापुर पुलिस थाना स्टाफ कर्मियों सहित ग्रामीणों ने मिलकर दी गृहस्ती की संपूर्ण सामग्री

नर्मदापुरम। कोरोना में अपने पिता और दादा को खो चुकी  ग्राम गुजरखेड़ी निवासी दीपा विश्वकर्मा का शुभ विवाह ग्रामीणों ने वर अमित पिता नरसिंग विश्वकर्मा निवासी ग्राम कुंडाली के साथ धूम धाम से संपन्न कराया और हंसी खुशी ससुराल के लिए विदा किया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम गुजरखेड़ी के समस्त निवासी व समाजसेवी अमित विल्लोरे  सोहागपुर, शरद दुवे शोभापुर, जकी अंसारी शोभापुर, अवदुल हक़ उर्फ़ भाया सोहागपुर, थाना सोहागपुर एसआई धर्मेन्द्र वर्मा, मेघा उदेनिया एसआई,  राजाराम हेड कांस्टेबल प्रकाश सिंह चौहान, एसआई वर्षा धाकड़ द्वारा बेटी को गृहस्ती की संपूर्ण सामग्री शादी में सप्रेम भेंट की। 

परिजन बने ग्रामीण , पुलिस ने निभाया सामाजिक सरोकार

 गरीब परिवार की दीपा के पिता  कमलेश विश्वकर्मा का कोरोना  काल में निधन हो गया था । वहीं उसका विवाह तय होने के उपरांत गुरुवार को ग्रामीणों ने मिलकर उसका कन्यादान किया। इस अवसर पर समाजसेवी जन सोहागपुर व शोभापुर थाने के पुलिसकर्मियों स्टाफ द्वारा फ्रिज, कूलर, सोने के कान के टॉप्स , नथ, चांदी की पायल व बिछोडी, साड़ी व श्रृंगार सामग्री एवं ग्राम वासियो ने गृहस्ती का सामान सोफा सेट, बेड, ड्रेसिंग टेबल, गोदरेज, मिक्सी, वर्तन किचिन सेट, पलंग पेटी, टीवी सहित अन्य सामग्री भेट कर वधु - वर को आशीर्वाद प्रदान किया।

मनोज सोनी ब्यूरो रिपोर्ट


No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here