कैंसर और स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का किया आयोजन - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 19 March 2023

कैंसर और स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का किया आयोजन


 कैंसर और स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का किया आयोजन

नर्मदा पुरम । सेठा कैंसर हॉस्पिटल एवम इनरव्हील क्लब इटारसी न्यू के संयुक्त तत्वाधान में कैंसर और स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का सफल आयोजन स्थानीय राठी हॉस्पिटल में किया गया। इस शिविर में कैंसर के अलावा, हड्डियों के सभी रोगों की जांच, स्त्री रोग, नाक कान गला, आंख, सामान्य सर्दी खांसी बुखार की जांच सेठा हॉस्पिटल के डॉक्टर्स, डॉ देशमुख, डॉ श्रीराम अग्रवाल, डॉ उमंग अग्रवाल, डॉ प्रिया जोशी, डॉ शिल्पा हरणे द्वारा की गई। शिविर में फ्री ई सी जी जांच के अलावा मरीजों को दवाइयां भी दी गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक डॉ सीताशरण शर्मा, अध्यक्ष पंकज चौरे, (नगर पालिका अध्यक्ष) , विशिष्ट अतिथि नगर पालिका उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत थे। अपने संक्षिप्त उद्बोधन में विधायक ने क्लब और सेठा हॉस्पिटल द्वारा किए जा रहे इस सेवा प्रकल्प की सराहना की, और कहा की क्लब आगे भी ऐसे ही शिविर का आयोजन करके लोगो को लाभान्वित करेगा। इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा से बबीता चौहान, जागृति भदौरिया, हेमलता उपस्थित थी। कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब फाउंडर, कीर्ति दुबे, अध्यक्ष, रेखा अग्रवाल, सचिव सीमा सोनी, सदस्य जूही चौहान, कमला तिवारी, अनिता, राजपूत , शक्ति राजपूत, संगीता मालवीय, रेखा, विश्वकर्मा और लोरी दुबे का सहयोग रहा। मंच संचालन प्रीति अग्रवाल ने किया।शिविर में जिन मरीजों को आगे इलाज कराना है उनको एक महीने तक सेठा हॉस्पिटल में फ्री इलाज किया जाएगा। वर्धमान मेडिकल के संचालक मांगीलाल जैन के द्वारा मरीजों को फ्री में दवाइयां दी गई।शिविर में लगभग 300 मरीजों को स्वास्थ्य लाभ मिला।

No comments:

Post a Comment

पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपहर्ता 14 वर्षीय नाबालिग बालिका को अमृतसर से किया दस्तयाब पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुसंधान टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपहर्ता 14 वर्षीय नाबालिग बालिका को अमृतसर से किया दस्तयाब पुलिस अधीक्षक द्वारा अ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here