ग्राम सांगाखेड़ा कला में होली की रात में बुजुर्ग महिला से लूट कर की, निर्मम हत्या पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 8 March 2023

ग्राम सांगाखेड़ा कला में होली की रात में बुजुर्ग महिला से लूट कर की, निर्मम हत्या पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज


ग्राम सांगाखेड़ा कला में होली की रात में बुजुर्ग महिला से लूट , कर निर्मम हत्या की 


पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज


माखननगर। माखननगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नजदीकी ग्राम सांगाखेड़ा कला में होली की रात खेत पर फसल की रखवाली कर रही 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला से अज्ञात लोगों ने लूट की और बेरहमी से हत्या कर खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त घटना मंगलवार रात को होली जलने के बाद 9 बजे होना बताया जा रहा है। बुजुर्ग महिला की निर्मम हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इधर जानकारी लगते ही माखननगर थाना प्रभारी प्रवीण कुमरे अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। वही देर रात पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह, एएसपी अवधेश प्रताप सिंह, एसडीओपी मदनमोहन समर भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सांगाखेड़ा कला निवासी मृतका रामबाई चौरे (75) खेत पर अकेले रह रही थी। खेत पर अकेली पाकर मंगलवार रात 9 बजे के लगभग लूटेरों ने वृध्दा के दोनों पैर काटकर चांदी के कड़े निकाले, गले से सोने की चेन, कान काटकर सोने के फूल भी निकाले हैं। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर महिला के शव का पंचनामा बनाया और मौका मुआयना कर अज्ञात हत्यारों पर मामला दर्ज कर विवेचना में  लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतका के चार बेटे है। वहीं एक बेटा जब खेत पहुंचा तो मां को लहूलुहान हालत में देखकर घटना की तत्काल सूचना माखननगर पुलिस थाने में दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।


दोनों पैर कटे मिले, गले, कान पर भी चोट के निशान

- बुजुर्ग महिला के दोनों पैर काटकर चांदी के करीब एक किलो के कड़े व गले से सोने की चेन लूटी गई है। बुजुर्ग के पैर के अलावा कान, गले और हाथों में चोट के निशान है। संभवत: बुजुर्ग ने बचाव के लिए संघर्ष किया होगा। 

पुलिस ने की संदिग्धों से पूछताछ शुरू

-एसडीओपी मदन मोहन समर ने बताया बुजुर्ग महिला के हत्या के मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या, लूट का प्रकरण दर्ज कर लिया है। कुछ संदिग्ध है। जिनसे पूछताछ जारीे है। टीम जांच में जुटी है।    

हत्यारे-लूटेरे कौन, यह बड़ा सवाल

- क्षेत्र में हुई इस वारदात से डर का माहौल बन गया है। लोगों का कहना है कि आरोपी केवल लूटने के इरादे से आएं थे या हत्या और लूट दोनों। यह बड़ा सवाल है। मृतका की हत्या के आरोपी कौन हैं। कहीं जान-पहचान के तो नहीं, जिसने पहचान उजागर होने की वजह से मृतका को मौत के घाट उतार दिया हो। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद सभी सवालों के जवाब मिल पाएंगे।

इनका कहना है

मामला बेहद गंभीर है। मुझे सूचना मिलने पर रात में ही घटनास्थल का निरीक्षण किया और पूरे मामले की बारीकी से हर पहलु की जांच पड़ताल की जा रही है। ग्राम सांगाखेड़ा कला में पुलिस की तैनात कर दी गई है। जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे। 

डॉ गुरूकरन सिंह, पुलिस अधीक्षक नर्मदा पुरम

इनका कहना है

अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या एवं लूट का केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की सघन रूप से तलाश कर रही है। आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी पूछताछ की जा रही है। शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

*प्रवीण कुमरे, थाना प्रभारी माखननगर*

मनोज सोनी की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी में किया आयोजित

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ    महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा   राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी  ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here