अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर किया महिलाओं का सम्मान जिले भर की विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं का सम्मान किया - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 8 March 2023

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर किया महिलाओं का सम्मान जिले भर की विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं का सम्मान किया



 

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर किया महिलाओं का सम्मान 

जिले भर की विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं का सम्मान किया

नर्मदा पुरम । सेठा कैंसर हॉस्पिटल , सेज ग्रुप और सोसाइटी ऑफ प्राइवेट स्कूल नर्मदा पुरम के संयुक्त तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाओं सहित अन्य लोगों का सम्मान किया गया।

 कार्यक्रम में अध्यक्षता विधायक डॉ सीताशरण शर्मा ने की इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव, तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा , इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष  अतुल सेठा, भाजपा खेल प्रकोष्ठ के आलोक राजपूत , विधायक प्रतिनिधि रोहित गोर , वरिष्ठ भाजपा नेता हंस राय आदि उपस्थित रहे। आलोक राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया गया है जिसमें प्रमुख रूप से एसडीएम मोहिनी शर्मा , शिक्षा अधिकारी सुनीता बाधवा, अजाक थाना प्रभारी , जिला टीकाकरण अधिकारी नलिनी गौड,  मंजू ठाकुर के अलावा । समारोह में  डॉक्टरों, पार्षदों का भी सम्मान किया गया। 

शिक्षा के क्षेत्र में जिले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रविशंकर राजपूत , राजेश दुबे , विधायक प्रतिनिधि रोहित गौर, रिजवान हैदर, मोहनलाल गौर, प्रकाश चौरे, घनश्याम साहू, कमलेश सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सेठा कैंसर अस्पताल में आयोजित समारोह का सफल संचालन आरती शर्मा ने और आभार रोहित गौर ने व्यक्त किया।

मनोज सोनी की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here