कुख्यात गांजा तस्कर किशोर मेषकर को पुलिस ने 8 किलो 150 ग्राम गांजा एवं स्कूटी सहित किया गिरफ्तार
अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए पुलिस द्वारा निरंतर चलाया जा रहा अभियान
नर्मदा पुरम। पुलिस अधीक्षक गुरकरन सिंह के द्वारा अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस नर्मदापुरम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह एवं एसडीओपी पराग सैनी के निर्देशन में कुख्यात गांजा तस्कर किशोर पिता गणेश प्रसाद मेषकर उम्र 48 वर्ष निवासी बालागंज नर्मदापुरम को 8 किलो 150 ग्राम गांजा एवं स्कूटी सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
रविवार को कोतवाली पुलिस नर्मदापुरम को मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति स्कूटी से गांजा लेकर खोजन पुर तरफ से ईदगाह रेलवे फाटक तरफ आ रहा है। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोविंदपुरा में 7 इमली नामक स्थान पर एक व्यक्ति को मय स्कूटी के पुलिस अभिरक्षा में लेकर चेक किया तो उसके पास 8 किलो 150 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा पाया गया। पुलिस द्वारा मौके पर आवश्यक कार्रवाई के उपरांत उक्त आरोपी किशोर मेषकर के कब्जे से 8 किलो 150 ग्राम गांजा एवं 01 स्कूटी MP05 - MU - 0318 जप्त की जाकर आरोपी किशोर मेषकर के विरुद्ध NDPS ACT की धारा 8/20 के तहत अपराध दर्ज किया जाकर उक्त आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। जप्त किए गए गांजा एवं स्कूटी की कीमत करीबन ₹1,25,000/ है। उक्त आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली नर्मदापुरम में NDPS ACT, हत्या का प्रयास, मारपीट, जुआ आदि के 10 अपराध पंजीबद्ध है।
मुख्य भूमिका :- उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विक्रम रजक. के साथ उप निरीक्षक नरेंद्र लिल्होरे, उपनिरीक्षक दरबारी लाल विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक विशाल भदौरिया, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र श्रीवास्तव, प्रधान आरक्षक संजीव,प्रधान आरक्षक चंदन चौहान, आरक्षक लोकेश जाट आरक्षक संगीत शर्मा की मुख्य भूमिका रही है।
खास खबर ब्यूरो रिपोर्ट मनोज सोनी

No comments:
Post a Comment