ऐतिहासिक सेठानी घाट से प्रारम्भ होगी भगवान परशुराम प्रकटोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा आज
नर्मदापुरम -- भगवान परशुराम प्रकट उत्सव अक्षय तृतीया की पूर्व संध्या पर ऐतिहासिक सेठानी घाट से भव्य शोभायात्रा आज सायंकाल 4 बजे प्रारम्भ होगी शोभायात्रा में नगर के समस्त धर्मानुरागी गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया गया है भगवान परशुराम प्रकटोत्सव समिति सर्व ब्राह्मण समाज शोभायात्रा की तैयारी पूर्ण कर ली गयी है पंडित दिनेश तिवारी ने जारी वयान में बताया कि महिला संगठन द्वारा आमंत्रण पत्र के साथ पीत अक्षत्र डालकर समाज को आमंत्रित किया गया है वही दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर जनजागरण का उत्कृष्ठ कार्य किया है वही युवाओं द्वारा वाहन रैली के प्रभारी अरुण दीक्षित के मार्गदर्शन में प्रकटोत्सव वाहन रैली निकालकर धर्मजागरण का सराहनीय प्रयास किया गया है ,बरिष्ठ सदस्य के के थापक ,विनोददुवे ,धर्मेन्द्र तिवारी ,विनोद रावत ,युवराज तिवारी द्वारा विभिन्न सामाजिक धार्मिक संस्थाओं से सम्पर्क कर आमंत्रित किया गया है आज शाम 21 अप्रैल को शाम 04 बजे से सत्संग चोक सेठानी घाट से भगवान परशुराम जी की पूजन कर भव्य शोभा यात्रा का शुभरम्भ किया जाएगा शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होकर पुनः सेठानी घाट पहुचेगी जहा महाआरती कर प्रसादवितरण के साथ मङ्गलमयी समापन होगा ,दिनांक 22 अप्रैल अक्षय तृतीया भगवान प्रकट दिवस पर प्रातः 08 बजे से श्री गोपाल मंदिर सुभाष चौक पर भगवान का पूजन अभिषेक सहस्त्रार्चन विद्वान आचार्यो के मार्गदर्शन में सम्पन्न होगा जहां समिति संरक्षक पंडित गिरजाशंकर शर्मा,डाक्टर गोपाल प्रसाद खडडर ,आचार्य सोमेश परसाई ,आचार्य नरेश परसाई ,आचार्य नीरजेश त्रिपाठी ,आचार्य अविनाश मिश्रा ,आचार्य अखिलेश केशवरे ,पण्डित अशोक दुवे आचार्य अजय दुवे ,कथावाचक तरुण तिवारी ,अनिल मिश्रा ,सोमनाथ शर्मा ,सत्यम दीवान सहित नगर के समस्त आचार्य पुरोहित तथा सामाजिक विभूतियां उपस्थित होंगी ।
ब्यूरो रिपोर्ट मनोज सोनी

No comments:
Post a Comment