प्रतिभूति कागज कारख़ाने मे “लोक उद्यम सप्ताह” मनाया
प्रतियोगिताओं के विजेताओं को बधाई देते हुए मुख्य अथिति कारखाने के मुख्य महाप्रबन्धक दुर्गेश पति तिवारी द्वारा पुरुस्कृत किया
नर्मदा पुरम। प्रतिभूति कागज कारख़ाने मे “लोक उद्यम सप्ताह” मनाया गया। भारत सरकार के लोक उपक्रमों (पब्लिक सैक्टर यूनिट) PSU की उपलब्धियों के बारे में जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार के दृष्टिगत प्रतिभूति कागज कारखाना नर्मदापुरम् में प्रत्येक वर्ष 10 से लेकर 16 अप्रैल तक “लोक उद्यम सप्ताह” मनाया गया। गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष पब्लिक सैक्टर दिवस पूरे देश मे मनाया जाता है।
लोक उद्यम सप्ताह के दौरान कारखाने के कर्मचारियों मे जागरूकता का प्रसार करने हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं जिसमे मुख्य रूप से प्रश्नोतरी, स्लोगन, वाद-विवाद और काव्य पाठ प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया । सोमवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को बधाई देते हुए मुख्य अथिति कारखाने के मुख्य महाप्रबन्धक दुर्गेश पति तिवारी द्वारा पुरुस्कृत किया गया। इस अवसर पर उन्होने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए, हमारा निगम भारत सरकार का सबसे महत्वपूर्ण पीएसयू है, क्योकि हमारे एसपीएमसीआईएल निगम के उत्पाद जैसे रुपया, सिक्के, पासपोर्ट, पोस्ट कार्ड, लिफाफे एवं मेडल-भारत रत्न इत्यादि की देश विदेश के प्रत्येक नागरिक तक पहुँच है और सभी भली भांति इसे जानते है।
उन्होने कार्यक्रम के अच्छे तरीके से आयोजन के लिए समिति के अतुल राव प्रबन्धक, ऋषभ कुमार, नलिन पटेल एवं प्रमोद दुबे सभी को बधाई दी। कार्यक्रम मे मुख्य महाप्रबंधक के अलावा अपर महाप्रबंधक पीपी दास, मुख्य क्रय एवं भंडार अधिकारी संजय कुमार गावस्कर के अलावा अन्य अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं कर्मचारियों उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन प्रमोद दुबे और सुरेश अहिवासी ने किया अन्त मे आयोजन समिति के अध्यक्ष अतुल राव ने सभी का आभार व्यक्त किया।
खास खबर ब्यूरो रिपोर्ट मनोज सोनी

No comments:
Post a Comment