माखन नगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही एक महिला एक पुरुष के पास से 8 किलो 948 ग्राम गांजा बरामद किया। जिसकी कीमत लगभग 134000 बताई जा रही है - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 17 April 2023

माखन नगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही एक महिला एक पुरुष के पास से 8 किलो 948 ग्राम गांजा बरामद किया। जिसकी कीमत लगभग 134000 बताई जा रही है




माखन नगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही एक महिला एक पुरुष के पास से 8 किलो 948 ग्राम गांजा बरामद किया।

जिसकी कीमत लगभग 134000 बताई जा रही है

माखन नगर । पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी सफलता हासिल की एक महिला एवं पुरुष के पास से 8 किलो 948 ग्राम गांजा पकड़ा। जिसकी कीमत लगभग 134000 बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक गुरु करण सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह अनुविभागीय अधिकारी चौहान मदन मोहन के नेतृत्व में माखन नगर पुलिस द्वारा गोविंद मेहरा पिता गया प्रसाद 27 वर्ष एवं उसकी सहयोगी शबनम भी 27 वर्ष को गांजे की तस्करी करते हुए पकड़ा। 
पुलिस ने आरोपियों को राजपूत ढाबा मेन रोड गुराडिया कला से मेन रोड पर बस का इंतजार करते हुए पकड़ा माखन नगर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार कुमरे, अप, पुलिस निरीक्षक अरविंद बेले उपनिरीक्षक  हरछठ ठाकुर प्रीतम बाबरिया, कपिल जाट , मनीष सोनी , दीपक , मनोज,  रवि कुशवाहा, अखिलेश , सोनिया , सैनिक सुनीता एवं आयुष की सजगता से गांजा तस्कर को पकड़ने में सफलता मिली पुलिस सफलता पर उच्च अधिकारियों ने सराहना की।।
ब्यूरो रिपोर्ट मनोज सोनी

No comments:

Post a Comment

स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन नर्मदापुरम। प्रति वर...

Post Top Ad

Responsive Ads Here