फायर सेफ्टी वीक के अंतर्गत फायर ट्रेनिंग से बने फायर मॉडल फायर सेफ्टी से जुड़ी सावधानियों को विद्यार्थियों और शिक्षकों के साथ साझा किया - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 19 April 2023

फायर सेफ्टी वीक के अंतर्गत फायर ट्रेनिंग से बने फायर मॉडल फायर सेफ्टी से जुड़ी सावधानियों को विद्यार्थियों और शिक्षकों के साथ साझा किया



 फायर सेफ्टी वीक के अंतर्गत
फायर ट्रेनिंग से बने फायर मॉडल

फायर सेफ्टी से जुड़ी सावधानियों को विद्यार्थियों और शिक्षकों के साथ साझा किया 

नर्मदा पुरम। ट्रेनिंग से बने फायर मॉडल फायर सेफ्टी वीक के अंतर्गत फायर सेफ्टी से जुड़ी सावधानियों को विद्यार्थियों और शिक्षकों के साथ साझा किया 
बुधवार को स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह (NSW) मनाया गया। यह ट्रेनिंग युगांतर बहुउद्देशीय शिक्षा एवं स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण समिति के तत्वाधान में  की गई । ट्रेनिंग आयोजक पीके दीवान, पंकज सिकदार (फायर डायरेक्टर) उमेश चैतन्य (फायर ट्रेनर) रहे। पंकज सिकदार ने आग लगने की स्थिति में कैसे जान बचाई जा सकती है, आग को किस तरह बुझाया जा सकता है, इसकी ट्रेनिंग विद्यालय में दी। 
 बच्चों को समझाया गया कि आग लगने की स्थिति में कैसे समझदारी से आग पर काबू पाया जा सकता है और लोगों को बचाया जा सकता है। आग लगने पर किस तरह से आग को बुझाते है। अग्निशमन उपकरण कैसे काम करते है। इसकी जानकारी दी गई। साथ ही  शिक्षक शिक्षिकाओं को आग से बचाव के बारे में जानकारी भी दी गई।  पंकज जी ने बताया कि कोशिश की जा रही है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक आग से बचाव के तरीके की जानकारी पहुंचाई जाए ताकि लोग आपात स्थिति से निपटने में खुद भी सक्षम हो सके। फायर सेफ्टी वीक का उद्देश्य अग्निशमन सुरक्षा संबंधी प्रशिक्षण दिया जाना है। प्रशिक्षण   देते हुए एक छोटी सी कृत्रिम आग जलाकर उसे फायरएक्सटिंग्विशर की मदद से फायर सर्विस यूनिट द्वारा आग को बुझाने का डेमोंस्ट्रेशन देकर छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया । जिसमें कुछ छात्र छात्राओं द्वारा आग से संबंधित प्रश्न भी किए गए। जिनका प्रभारी अग्निशमन अधिकारी द्वारा उचित उत्तर देकर छात्र छात्राओं के मन की शंका को दूर किया गया। स्कूल उप प्राचार्य श्रीमती लक्ष्मी पलोहिया द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी देने पर युगांतर फायर सेफ्टी टीम को आभार व्यक्त किया गया। ट्रेनिंग में सम्मिलित सभी शिक्षकों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।

*ब्यूरो रिपोर्ट मनोज सोनी*

No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here