पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिसअधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह के मार्गदर्शन मे एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोहागपुर चौधरी मदन मोहन समर के नेतृत्व में
थाना माखन नगर पुलिस द्वारा 21 किलो 146 ग्राम गांजा कीमत लगभग 03 लाख 15 हजार रुपए जप्त, आदतन अपराधी गिरफ्तार
नर्मदापुरम। पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिसअधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह के मार्गदर्शन मे एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोहागपुर चौधरी मदन मोहन समर के नेतृत्व में थाना माखन नगर पुलिस द्वारा आरोपी विष्णु उर्फ चतुर्वेदी भदौरिया पिता शिवसिंह भदौरिया उम्र 35 साल निवासी 12 बंगला गायत्री मंदिर के पीछे इटारसी को अवैध मादक पदार्थ 21 किलो 146 ग्राम गांजा ( कुल कीमत 03 लाख 15 हजार रूपये) के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। घटना इस प्रकार हैं कि थाना माखन नगर में दिनांक 19/04/20 23 को विश्वनीय मुखबिर से सूचना
प्राप्त हुई कि इटारसी का रहने वाला विष्णु भदौरिया जिसकी उम्र करीब 30-35 वर्ष करीब है। जो अपने
हाथ में लिए ट्रोली बेग में अवैध मादक पदार्थ गाँजा लेकर बेचने के लिये तवापुल के पास बस से उतर कर
ग्राम मोहासा तरफ जा रहा है। यदि तुरंत जाकर कार्यवाही की जावे तो सफलता मिलने की पूर्ण संभावना है।
। सूचना पर माखन नगर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये मुखबिर द्वारा बताये हुये स्थान पर पहुचे
जहां पर मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के अनुसार एक व्यक्ति अपने हाथ में स्लेटी कलर की ट्रोली बेग लिये
खड़ा था, जो पुलिस को अपनी तरफ आता देख भागने का प्रयास करने लगा, जिसे तुरंत ही घेरा बंदी कर
पकड़ा। जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम विष्णु उर्फ चतुर्वेदी भदौरिया पिता शिवसिंह भदौरिया उम्र
35 साल निवासी 12 बंगला गायत्री मंदिर के पीछे इटारसी का होना बताया। जिसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 21 किलो 146 ग्राम गांजा कीमती करीबन 03 लाख 15 हजार रूपये का जप्त कर मौके कीकार्यवाही उपरांत आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये अपराध क्रमांक 198/ 2023 धारा 8/20 एन डी पी एस एक्ट का कायम कर आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है। उक्त आरोपी के विरुद्ध कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होकर जिला बदर भी हुआ है। आरोपी का आर्थिक अन्वेषण किया जा रहा है। अवैध मादक पदार्थ 21 किलो 146 ग्राम गांजा ( कुल कीमत 13 लाख 15 हजार रूपये) एवं वारदात का तरीका, आरोपी द्वारा अवैध मादक पदार्थ 21 किलो 146 ग्राम गांजा (कुल कीमत 03 लाख 15 हजार रूपये) का माखन नगर क्षेत्र में लाकर बेचने की फिराक में था । उक्त कार्यवाही में
उल्लेखनीय भूमिका निरीक्षक प्रवीण कुमार कुमरे, उनि हरछठ ठाकुर, सउनि शिव दयाल साहू, प्र. आर. प्रीतम बावरिया, प्र. आर. दीपक जनीरिया, आर. आयुष चौबे, आर. कपिल जाट, आर. रवि कुशवाह, आर. जगजीत भाटिया, आर. महेंद्र सिंह धुर्वे, आर. मनीष सोनी की
मुख्य भूमिका रही।
ब्यूरो रिपोर्ट मनोज सोनी

No comments:
Post a Comment